क्या वोटर अधिकार यात्रा में नबीनगर विधायक ने बॉडीगार्ड से मारपीट की?

Click to start listening
क्या वोटर अधिकार यात्रा में नबीनगर विधायक ने बॉडीगार्ड से मारपीट की?

सारांश

हाल ही में बिहार के औरंगाबाद में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान एक विवाद सामने आया है जिसमें राजद के सांसद संजय यादव और विधायक विजय कुमार के बॉडीगार्ड आपस में भिड़ गए। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिससे राजनीतिक स्थिति और भी गरमा गई है। जानें पूरा मामला।

Key Takeaways

  • राजद के सांसद संजय यादव और विधायक विजय कुमार के बॉडीगार्ड के बीच विवाद हुआ।
  • वीडियो वायरल होने से मामला और बढ़ गया है।
  • विधायक ने मारपीट से इनकार किया है।
  • राजनीतिक बयानबाज़ी जारी है।
  • इस घटना से बिहार की राजनीतिक स्थिति पर असर पड़ सकता है।

औरंगाबाद, 19 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। बिहार के औरंगाबाद में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव और नबीनगर से विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह के बॉडीगार्ड आपस में भिड़ गए। वीडियो वायरल होने के बाद से मामला तूल पकड़ रहा है।

इस पर विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मारपीट नहीं हुई थी, बल्कि संजय यादव ने डांट-फटकार कर कतार में चलने की हिदायत दी थी।

विधायक ने तेजप्रताप यादव के पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह मामला उनके घर का है, उन्हें खुलकर बताना चाहिए कि कौन जयचंद है, उनके बारे में मैं कुछ नहीं कह पाऊंगा।

उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन पर तंज कसते हुए कहा कि वह दूसरों के घरों में झांकने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें आईने में अपने चेहरे को देखना चाहिए। वह जिस पार्टी में हैं, उसे वह भूल चुके हैं। यहां तक कि उन्हें टिकट भी नहीं दिया गया, वह खुद अपनी गिरेबां में झांके। कभी वह टिकट बांटते थे, आज खुद टिकट के मोहताज हैं। अब उस पार्टी में उनकी क्या इज्जत रह गई है, वह खुद समझें।

उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार में कभी वह मंत्री रह चुके हैं, लेकिन अब उन्हें डिमोट कर बिहार सरकार में पहुंचा दिया गया है। उन्हें लोकसभा का टिकट तक नहीं दिया गया।

बता दें कि भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा था कि बिहार में अभी बॉडीगार्ड मारा गया है, कुछ दिन बाद विधायक मारे जाएंगे। यह संकेत दिया गया है, विधायक हाथ नहीं पहुंचा। तेजस्‍वी यादव के बाद संजय यादव का प्रभाव है।

इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्यसभा सांसद संजय यादव और नबीनगर से विधायक विजय कुमार के बॉडीगार्ड में बहस होते दिख रहे हैं।

Point of View

जहाँ एक ओर नेता आपस में भिड़ते हैं वहीं जनता के मुद्दों की अनदेखी होती है। हमें यह समझना होगा कि ऐसे विवादों से जनता का विश्वास नेताओं पर कम होता है। एक राष्ट्रीय संपादक के नाते, मेरा मानना है कि नेताओं को अपनी जिम्मेदारियों का अहसास होना चाहिए और जनता के प्रति जवाबदेह रहना चाहिए।
NationPress
23/08/2025

Frequently Asked Questions

क्या विधायक ने बॉडीगार्ड से मारपीट की?
विधायक विजय कुमार ने इस बात का खंडन किया है कि कोई मारपीट हुई थी, उन्होंने कहा कि यह केवल एक डांट-फटकार थी।
वीडियो में क्या हुआ था?
वीडियो में संजय यादव और विजय कुमार के बॉडीगार्ड के बीच बहस होती दिख रही है, जो बाद में वायरल हो गया।