क्या तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी?
सारांश
Key Takeaways
- नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
- तेजस्वी यादव ने नई सरकार से उम्मीदें जताईं।
- मुकेश सहनी ने विकास की आवश्यकता पर बल दिया।
- अखिलेश यादव ने भी बधाई दी।
पटना, 20 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार के नये मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बाद बधाइयों का दौर जारी है। इस मौके पर तेजस्वी यादव सहित विपक्षी नेताओं ने नीतीश कुमार को बधाई दी।
राजद के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी रहे तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद् में शामिल सभी मंत्रियों को भी शुभकामनाएं।"
उन्होंने आगे कहा, "आशा है नई सरकार जिम्मेदारी से काम करेगी और बिहारवासियों की उम्मीदों और वादों को पूरा करेगी।"
महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने भी नीतीश कुमार को बधाई दी। उन्होंने लिखा, "नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई। आशा है कि नई सरकार बिहार की उम्मीदों को प्राथमिकता देकर विकास में गति लाएगी।"
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी नीतीश कुमार को बधाई दी। उन्होंने कहा, "बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई और आगामी वर्षों के लिए शुभकामनाएं।"