क्या बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज ने दूसरी सूची जारी की है? 65 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं

सारांश
Key Takeaways
- जन सुराज पार्टी ने 65 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है।
- पहली सूची में 51 नाम थे।
- बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को होगा।
- संस्थापक प्रशांत किशोर ने सभी वर्गों के उम्मीदवारों को शामिल किया है।
- जन सुराज सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा।
पटना, 13 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जन सुराज पार्टी ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची का ऐलान किया। इस सूची में 65 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
पहली सूची में जन सुराज ने 51 नामों की घोषणा की थी। विधानसभा चुनाव-2025 के लिए पार्टी ने आज 65 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।
इस सूची में 46 सामान्य सीटों के उम्मीदवारों का नाम शामिल है। जब उम्मीदवारों की सूची का ऐलान करते हुए पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने के वादे के अनुसार, प्रदेश की सबसे बड़ी आबादी अति पिछड़ा वर्ग के 14 (10 हिंदू, 4 मुस्लिम) उम्मीदवारों को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य पिछड़ा वर्ग से 10, सामान्य वर्ग के 11 और अल्पसंख्यक वर्ग के 14 उम्मीदवार भी घोषित किए जा रहे हैं।
किशोर ने बताया कि सामान्य वर्ग की सीटों पर योग्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को भागीदारी देने के वादे के तहत हरनौत विधानसभा सीट से एक अनुसूचित जाति के उम्मीदवार की घोषणा की गई है। जन सुराज द्वारा घोषित उम्मीदवारों में नौतन से संतोष चौधरी, रक्सौल से कपिल देव प्रसाद, शिवहर से नीरज सिंह, रीगा से कृष्ण मोहन और बाजपट्टी से आजम हुसैन अनवर को प्रत्याशी बनाया गया है।
इस सूची में पिपरा से इंद्रदेव साह, कसबा से इतेफाक आलम, रुपौली से आमोद कुमार, कटिहार से गाजी शरीक, मधेपुरा से शशि कुमार यादव और महनार से राजेश चौरसिया को भी प्रत्याशी बनाया गया है। जन सुराज ने इस चुनाव में बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।