क्या बीजापुर में पुलिस की संयुक्त टीम ने 8 माओवादियों को गिरफ्तार किया?

सारांश
Key Takeaways
- गिरफ्तारी: 8 माओवादियों की गिरफ्तारी से सुरक्षा बलों को महत्वपूर्ण सफलता मिली।
- विस्फोटक सामग्री: टिफिन बम और डेटोनेटर जैसे विस्फोटक बरामद हुए।
- इनाम: 3 माओवादियों पर 3 लाख रुपए का इनाम था।
बीजापुर, 12 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। थाना बासागुड़ा क्षेत्र में डीआरजी, थाना बासागुड़ा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 168वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर 3 लाख रुपए के इनाम वाले तीन माओवादियों सहित कुल 8 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार माओवादियों के पास से टिफिन बम, डेटोनेटर और अन्य विस्फोटक सामग्री के साथ-साथ प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री भी बरामद की गई है।
पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), थाना बासागुड़ा और केरिपु 168वीं वाहिनी की संयुक्त टीम बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पुतकेल से पोलमपल्ली जाने वाले रास्ते पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान, सुरक्षा बलों ने पोलमपल्ली के निकट 8 सक्रिय माओवादियों को विस्फोटक और माओवादी संगठन की प्रचार सामग्री के साथ पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए माओवादियों में से 3 पर पुलिस ने इनाम घोषित किया था, जिनमें नेण्ड्रा आरपीसी (रिजनल पीपल कमेटी) सीएनएम (क्रांतिकारी जन कमेटी) के अध्यक्ष कोसा सोड़ी, कमलापुर आरपीसी सीएनएम सदस्य जय सिंह माड़वी और कमलापुर आरपीसी सीएनएम सदस्य मड़कम अंदा शामिल हैं।
सुरक्षा बलों ने पकड़े गए माओवादियों के पास से टिफिन बम, डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज, कार्डेक्स वायर, बैटरी, बिजली का तार, जमीन खोदने का औजार और शासन विरोधी नारों वाले पाम्पलेट एवं बैनर भी बरामद किए हैं। यह सामग्री क्षेत्र में बड़ी नक्सली गतिविधियों को अंजाम देने की योजना का संकेत देती है, जिसे सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया है।
अन्य गिरफ्तार माओवादियों की पहचान कमलापुर आरपीसी मिलिशिया सदस्य सोड़ी हिड़मा, कमलापुर आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य मुचाकी बुधरा उर्फ भद्रा, कमलापुर आरपीसी मिलिशिया सदस्य माड़वी राजू, कमलापुर आरपीसी मिलिशिया सदस्य माड़वी हिड़मा और कमलापुर आरपीसी आर्थिक शाखा सदस्य देवा माड़वी के रूप में हुई है। ये सभी बासागुड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के निवासी हैं और माओवादी संगठन में सक्रिय थे।