क्या जो मेरी बेटी के सामने नहीं टिक पाए, वो मोर्चा खोलेंगे? भाजपा विधायक केतकी सिंह का बयान

सारांश
Key Takeaways
- भाजपा विधायक केतकी सिंह ने सपा कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
- विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक की बेटी ने स्थिरता दिखाई।
- सीएजी रिपोर्ट ने बसपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
- राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में आरोप-प्रत्यारोप आम बात हैं।
- उत्तर प्रदेश में इस तरह के घटनाक्रम राजनीति को प्रभावित करते हैं।
लखनऊ, 4 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। भाजपा विधायक केतकी सिंह ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि ये टोटी चोर सपाई कार्यकर्ता कल मेरे घर पर विरोध प्रदर्शन करने आए थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि मेरा दावा सटीक था।
भाजपा विधायक ने कहा कि यही लोग टोटी चोरी करके भाग गए। इनका स्तर इतना गिर चुका है कि ये लगातार ऐसे कृत्य कर रहे हैं, जो राजनीति को नुकसान पहुंचाते हैं। कुछ नेता यह दावा कर रहे हैं कि हमने चोरी नहीं की, लेकिन यह दावा पूरी तरह से गलत साबित हुआ है। अगर ये लोग वापस आए हैं, तो क्या वापस लाने आए हैं? चोरी की हुई टोटी? यह तो हास्यास्पद है।
उन्होंने कहा कि ये सभी प्रदर्शनकारी समाजवादी पार्टी के कार्यालय से टोटी चोरी करके लाए थे, जिससे कार्यालय पानी से भर गया। मैं सभी प्रदर्शनकारी बहनों से अनुरोध करती हूँ कि जरा इन टोटियों को वापस कार्यालय में लगा दें ताकि पानी के बहाव को कम किया जा सके। पहले ये लोग सरकारी आवास से चोरी कर रहे थे, अब ये कार्यालयों से भी चोरी करने पर आमादा हो चुके हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।
भाजपा विधायक केतकी सिंह ने आगे कहा कि जब मेरे घर पर ये लोग विरोध प्रदर्शन करने आए थे, उस समय मेरी 16 वर्षीय बेटी घर पर ही थी। यह स्थिति उसके लिए कितनी भयावह रही होगी, इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। जब ये सपाई मेरे घर पर पहुंचे थे, तब मेरी बेटी अकेली थी और वह बहुत डरी हुई थी। उसने मुझे फोन किया और मैंने तुरंत पुलिस को बुलाया। मैंने अपनी बेटी को आश्वस्त किया कि उसे कुछ नहीं होगा। मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि मेरी बेटी ने इन लोगों का अच्छी तरह सामना किया है। जो मेरी बेटी के सामने नहीं टिक पाए, वे मेरे खिलाफ क्या मोर्चा खोलेंगे?
उन्होंने कहा कि सपा के लोगों ने मेरी बेटी को धमकाने की कोशिश की, लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि उत्तर प्रदेश की हर एक बच्ची ने मेरी बेटी में खुद को देखा है। यह स्पष्ट है कि जब ये लोग सत्ता में नहीं हैं, तो इनकी स्थिति ऐसी है। अगर ये लोग सत्ता में आ गए, तो उत्तर प्रदेश की कोई भी बच्ची सुरक्षित नहीं रहेगी। कल सपा के लोगों ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। मेरी लड़ाई अब सपा से है। इन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
वहीं, सीएजी की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की पत्नी की कंपनी छात्र शक्ति ने सरकार को 60 करोड़ का चूना लगाया है। इस मामले में पट्टा धारकों और अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। भाजपा विधायक ने कहा कि यह बहुत बड़ा मामला है। इसकी जांच चल रही है और बड़ी जांच एजेंसी इसकी जांच कर रही है। मैं भाजपा की कार्यकर्ता हूँ और मुझे जांच एजेंसी पर पूरा भरोसा है। निश्चित तौर पर इसकी जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, बलिया की बांसडीह सीट से विधायक केतकी सिंह ने अखिलेश यादव पर टोटी चोरी को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में विधायक के आवास पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान विधायक की बेटी विभावरी घर पर थी। उसने कहा कि न तो मैं और न मेरी मां किसी से डरती हैं।