क्या सीबीआई करूर भगदड़ मामले में टीवीके नेता विजय से पूछताछ करेगी?
सारांश
Key Takeaways
- सीबीआई करूर भगदड़ मामले की जांच कर रही है।
- टीवीके नेता विजय से पूछताछ की जाएगी।
- घटना में 41 लोगों की मौत हुई थी।
- सुप्रीम कोर्ट ने जांच की निगरानी के लिए कमेटी बनाई है।
- जांच में जिम्मेदारियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
चेन्नई, 13 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) तमिलनाडु के करूर भगदड़ मामले में तमिलगा वेट्री कजगम (टीवीके) प्रमुख विजय से पूछताछ करने की योजना बना रही है।
यह घटना 27 सितंबर को करूर के वेलुचामिपुरम में विजय के नेतृत्व में आयोजित रैली के दौरान हुई थी। इस भगदड़ में 41 लोगों की जान चली गई और 110 अन्य घायल हुए। इस घटना के बाद स्वतंत्र जांच की मांग उठी थी। सुप्रीम कोर्ट ने 13 अक्टूबर को एक अंतरिम आदेश जारी कर मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।
कोर्ट ने जांच की निगरानी के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस अजय रस्तोगी की अध्यक्षता में एक मॉनिटरिंग कमेटी बनाई। इसके बाद सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसी अब तक इस मामले में पूछताछ के लिए टीवीके के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों को बुला चुकी है। इनमें टीवीके के प्रदेश महासचिव बुस्सी आनंद, संयुक्त सचिव निर्मल कुमार और अधव अर्जुन और करूर पश्चिम जिला सचिव मथियाझगन शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, इन नेताओं ने संगठन और अभियान कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित अपनी सफाई दी। पार्टी पदाधिकारियों से प्रारंभिक पूछताछ पूरी होने के बाद जांच का फोकस अब पार्टी प्रमुख विजय पर शिफ्ट हो गया है।
कहा जा रहा है कि सीबीआई अधिकारी टीवीके नेता से पूछताछ करने के लिए औपचारिक कदम उठाने की प्रक्रिया में हैं ताकि घटना के संबंध में उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों का पता लगाया जा सके, विशेष रूप से भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और अनुमति एवं सुरक्षा मानदंडों के पालन के संदर्भ में।
हालांकि, जांचकर्ता विजय को बुलाने से पहले लॉजिस्टिक्स और सुरक्षा संबंधी बातों पर विचार कर रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त कमेटी की देखरेख में जांच जारी है, क्योंकि सीबीआई संभावित कमियों की जांच कर रही है और हाल के समय के चुनाव अभियान से जुड़ी दुर्घटनाओं में से एक में जिम्मेदारी तय करने का प्रयास कर रही है।