क्या चीनी ल्याओनिंग विमानवाहक पोत ने सुदूर समुद्र में प्रशिक्षण किया?

Click to start listening
क्या चीनी ल्याओनिंग विमानवाहक पोत ने सुदूर समुद्र में प्रशिक्षण किया?

सारांश

बीजिंग से मिली खबर के अनुसार, चीनी जन मुक्ति सेना ने अपने ल्याओनिंग विमानवाहक पोत द्वारा मियाको जलडमरूमध्य में हाल ही में उड़ान प्रशिक्षण आयोजित किया। इस दौरान जापानी विमानों ने बार-बार चीनी प्रशिक्षण क्षेत्रों में हस्तक्षेप किया, जिससे सुरक्षा को खतरा हुआ। जानिए इस घटनाक्रम के पीछे की पूरी कहानी।

Key Takeaways

  • ल्याओनिंग विमानवाहक पोत ने मियाको जलडमरूमध्य में प्रशिक्षण दिया।
  • जापानी विमानों ने चीनी क्षेत्रों में बाधा डाली।
  • चीनी नौसेना ने अपनी सुरक्षा के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया।

बीजिंग, ७ दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। चीनी जन मुक्ति सेना की नौसेना के प्रवक्ता, वरिष्ठ कर्नल वांग श्वेमंग ने रविवार को बताया कि चीनी नौसेना का ल्याओनिंग विमानवाहक पोत ने हाल ही में मियाको जलडमरूमध्य के पूर्वी जलक्षेत्र में सामान्य वाहक-आधारित लड़ाकू जेट उड़ान प्रशिक्षण किया। इस प्रशिक्षण के समुद्री और हवाई क्षेत्र की जानकारी पहले ही दी जा चुकी है।

इस प्रवक्ता ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान, जापानी आत्मरक्षा बल के विमानों ने बार-बार चीनी नौसेना के प्रशिक्षण क्षेत्रों में प्रवेश किया, जिससे चीन का सामान्य प्रशिक्षण बाधित हुआ और उड़ान सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ। जापान का प्रचार तथ्यों से मेल नहीं खाता।

वांग श्वेमंग ने कहा, "हम जापान से मांग करते हैं कि वह अपनी बदनामी और कलंक लगाने वाली गतिविधियाँ तुरंत बंद करे और अपनी अग्रिम पंक्ति की कार्रवाइयों पर सख्ती से लगाम लगाए। चीनी नौसेना अपनी सुरक्षा और वैध अधिकारों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।"

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Point of View

लेकिन सभी पक्षों को संयम से काम लेना चाहिए।
NationPress
07/12/2025

Frequently Asked Questions

ल्याओनिंग विमानवाहक पोत किस देश का है?
ल्याओनिंग विमानवाहक पोत चीन का है।
जापानी विमानों ने क्यों हस्तक्षेप किया?
जापानी विमानों ने चीनी प्रशिक्षण क्षेत्रों में प्रवेश किया, जिससे सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हुआ।
Nation Press