क्या चीनी ल्याओनिंग विमानवाहक पोत ने सुदूर समुद्र में प्रशिक्षण किया?
सारांश
Key Takeaways
- ल्याओनिंग विमानवाहक पोत ने मियाको जलडमरूमध्य में प्रशिक्षण दिया।
- जापानी विमानों ने चीनी क्षेत्रों में बाधा डाली।
- चीनी नौसेना ने अपनी सुरक्षा के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया।
बीजिंग, ७ दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। चीनी जन मुक्ति सेना की नौसेना के प्रवक्ता, वरिष्ठ कर्नल वांग श्वेमंग ने रविवार को बताया कि चीनी नौसेना का ल्याओनिंग विमानवाहक पोत ने हाल ही में मियाको जलडमरूमध्य के पूर्वी जलक्षेत्र में सामान्य वाहक-आधारित लड़ाकू जेट उड़ान प्रशिक्षण किया। इस प्रशिक्षण के समुद्री और हवाई क्षेत्र की जानकारी पहले ही दी जा चुकी है।
इस प्रवक्ता ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान, जापानी आत्मरक्षा बल के विमानों ने बार-बार चीनी नौसेना के प्रशिक्षण क्षेत्रों में प्रवेश किया, जिससे चीन का सामान्य प्रशिक्षण बाधित हुआ और उड़ान सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ। जापान का प्रचार तथ्यों से मेल नहीं खाता।
वांग श्वेमंग ने कहा, "हम जापान से मांग करते हैं कि वह अपनी बदनामी और कलंक लगाने वाली गतिविधियाँ तुरंत बंद करे और अपनी अग्रिम पंक्ति की कार्रवाइयों पर सख्ती से लगाम लगाए। चीनी नौसेना अपनी सुरक्षा और वैध अधिकारों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।"
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)