क्या चीनी प्रधानमंत्री ने सर्बियाई समकक्ष से मुलाकात की?
सारांश
Key Takeaways
- चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग और सर्बियाई प्रधानमंत्री ज़ुरो मैकट के बीच महत्वपूर्ण मुलाकात हुई।
- दोनों देशों ने बहुपक्षीय समन्वय को मजबूत करने का संकल्प लिया।
- हंगरी-सर्बिया रेलवे जैसी परियोजनाओं को विकसित करने पर जोर दिया गया।
- सर्बिया चीन के पंचवर्षीय योजना के तहत सहयोग का स्वागत करता है।
- दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए गए।
बीजिंग, 5 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने 4 नवंबर को शांगहाई में आयोजित 8वें चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात मेले के दौरान सर्बियाई प्रधानमंत्री ज़ुरो मैकट से एक महत्वपूर्ण मुलाकात की।
ली छ्यांग ने कहा कि चीन, सर्बिया के साथ पारस्परिक सम्मान और विश्वास की भावना के अनुसार, एक-दूसरे के केंद्रीय हितों और महत्वपूर्ण चिंताओं का दृढ़ समर्थन करने के लिए तैयार है। वे हंगरी-सर्बिया रेलवे जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को बढ़ावा देने में सहयोग करेंगे और आर्थिक, व्यापारिक तथा सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने के लिए तत्पर हैं। इससे दोनों देशों की जनता को अधिक लाभ मिलेगा। इसके साथ ही, दोनों पक्षों को बहुपक्षीय समन्वय को मजबूत करने और वैश्विक शासन की मजबूती बढ़ाने की आवश्यकता है।
मैकट ने बताया कि चीन की 15वीं पंचवर्षीय योजना विभिन्न देशों के लिए चीन के साथ सहयोग करने का एक नया अवसर प्रस्तुत करेगी। सर्बिया, चीन के साथ आर्थिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ाने के लिए तत्पर है और समान विकास के लिए बहुपक्षीय समन्वय को मजबूत करना चाहता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)