क्या पीएम मोदी ने विदेश से लेकर राष्ट्रीय नीति तक बड़े बदलाव किए हैं? : चिराग पासवान
सारांश
Key Takeaways
- जीएसटी 2.0 में बदलाव ने ग्राहकों को राहत दी है।
- चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की सराहना की है।
- विपक्ष की आलोचना पर उन्होंने स्पष्ट विचार व्यक्त किए।
- राजनीति में संतुलन की आवश्यकता पर बल दिया गया है।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कई महत्वपूर्ण नीतियों में बदलाव किए हैं।
पटना, 22 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने जीएसटी 2.0 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विपक्ष की आलोचनाओं का भी जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि विपक्ष की सोच 'चित्त भी मेरा, पट भी मेरा' में कोई तर्क नहीं है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशवासियों की इच्छा को पूरा करते हुए जीएसटी स्लैबों में कमी की है। खाद्य प्रसंस्करण विभाग से संबंधित व्यापारियों की यह पुरानी मांग थी। उनका मानना था कि जीएसटी में अलग-अलग स्लैब होने से समस्या होती थी। इसे दो स्लैब में समाहित किया जाना चाहिए।
चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस महत्वपूर्ण मांग को स्वीकार किया और जीएसटी को केवल दो स्लैब में रखा, जिसमें अधिकांश वस्तुएं, खासकर उनके विभाग से संबंधित 90 प्रतिशत चीजें हैं, जिन पर पांच प्रतिशत या शून्य प्रतिशत टैक्स रखा गया है। इससे ग्राहकों को बहुत बड़ी राहत मिली है। यह राहत नवरात्रि के पहले दिन से शुरू हुई है, इससे बेहतर क्या हो सकता है?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सवालों पर चिराग ने कहा, "क्या जीएसटी को बढ़ा दिया जाए? महंगाई बढ़ाई जाए? विपक्ष का क्या कहना है, मुझे समझ नहीं आता। ये वही लोग हैं, जो समय-समय पर सुझाव देते रहे हैं। वोटर लिस्ट में सुधार की मांग थी, जब प्रक्रिया शुरू की गई तो मान्यता नहीं दी गई। जीएसटी में सुधार हुआ है, वह भी सर्वसम्मति से।"
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि यदि असहमति थी तो इन राज्यों ने सहमति क्यों दी? हर चीज में राजनीति नहीं होनी चाहिए। राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि आज दुनिया हमारे प्रधानमंत्री की सोच और नीतियों को अपनाने का प्रयास कर रही है, ऐसे में अपने देश में पीएम के बारे में इस तरह की बातें क्यों की जा रही हैं? क्या प्रधानमंत्री में कोई कमजोरी है? एक कमजोरी बताइए।
चिराग ने कहा कि विदेश से लेकर राष्ट्रीय नीति तक में यदि किसी प्रधानमंत्री ने बड़े बदलाव किए हैं, तो वह पीएम मोदी हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई, राम मंदिर का निर्माण हुआ, जीएसटी में बड़ा बदलाव आया। क्या कोई और पीएम ऐसा कर सकता था? इससे पहले जो प्रधानमंत्री रहे हैं, क्या उन्होंने पाकिस्तान में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की या आतंकियों को उनके गढ़ में जाकर नष्ट किया? राहुल गांधी के परिवार के लोग भी पीएम रहे हैं।
तेजस्वी यादव की सभा में प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने पर उन्होंने कहा, "छोटे भाई तेजस्वी यादव को यह समझना चाहिए कि यह गलत है। पिछले लोकसभा चुनाव में भी जमुई की सभा में मेरी माता पर टिप्पणी की गई थी, वही दोबारा देखने को मिला है। तेजस्वी यादव जब भाषण दे रहे थे, तब पीएम के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया।"
उन्होंने सलाह दी कि अगर तेजस्वी यादव ऐसे लोगों को एक बार रोक दें, तो फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी। लेकिन उनका मौन रहना गलत है। मैं हमेशा कहता आया हूं कि राबड़ी देवी हमारी माता के समान हैं। मेरे सामने यदि कोई राबड़ी देवी जी को गलत कहे, तो उसी समय जवाब दूंगा।