क्या कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी ने 'सबूज साथी' योजना के 11वें चरण की शुरुआत की?

Click to start listening
क्या कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी ने 'सबूज साथी' योजना के 11वें चरण की शुरुआत की?

सारांश

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'सबूज साथी' योजना के 11वें चरण का आरंभ किया, जिसमें 12.5 लाख छात्रों को मुफ्त साइकिलें मिलेंगी। इस योजना से छात्रों की शिक्षा में सुधार होगा और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

Key Takeaways

  • 12.5 लाख छात्रों को मुफ्त साइकिलें मिलेंगी।
  • योजना का बजट 525 करोड़ रुपए है।
  • साइकिल वितरण का कार्यक्रम पुरबा बर्धमान में शुरू हुआ।
  • इससे छात्रों का स्कूल ड्रॉपआउट रेट में कमी आएगी।
  • योजना पर्यावरण के अनुकूल है।

कोलकाता, 26 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को 'सबूज साथी' योजना का 11वां चरण आरंभ किया। इस विशेष अवसर पर उन्होंने ऐलान किया कि राज्य सरकार इस चरण में कक्षा 9 में पढ़ाई कर रहे 12.5 लाख छात्रों को मुफ्त साइकिल प्रदान करेगी।

इस योजना के लिए सरकार ने 525 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस चरण का आरंभ पुरबा बर्धमान जिले में एक सरकारी सेवा वितरण कार्यक्रम से किया गया। आज के दिन राज्यभर में 50,000 से अधिक साइकिलों का वितरण किया जा रहा है। बाकी सभी साइकिल जल्द ही छात्रों को उपलब्ध कराई जाएंगी।

यह उल्लेखनीय है कि 'सबूज साथी' योजना की शुरुआत 2015-16 में हुई थी। अब तक के पिछले 10 चरणों में राज्य सरकार 1.38 करोड़ से अधिक साइकिलें वितरित कर चुकी है और इन चरणों पर लगभग 4,730 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस योजना को 'विश्व-विजयी परियोजना' कहा। उन्होंने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "मेरे छात्रों को इस योजना से बहुत लाभ हुआ है। अब उन्हें स्कूल आने-जाने में ट्रैफिक की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। वे साइकिल से आसानी से स्कूल जा सकते हैं। इससे छात्रों का स्कूल ड्रॉपआउट रेट भी काफी घटा है।"

उन्होंने यह भी बताया कि 'सबूज साथी' योजना पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है।

मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी छात्रों और पश्चिम बंगाल की जनता को इस अवसर पर हार्दिक बधाई दी और विश्वास जताया कि यह योजना आगे भी छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाएगी।

यह योजना पहली बार राज्य के वित्त मंत्री द्वारा वर्ष 2015-16 के बजट भाषण में घोषित की गई थी।

सीएम ममता ने इस योजना को 'सबूज साथी' नाम दिया था। अक्टूबर 2015 में पश्चिम मेदिनीपुर से इस योजना की शुरुआत हुई थी।

Point of View

बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा। सरकार का यह प्रयास छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में सहायक होगा।
NationPress
30/08/2025

Frequently Asked Questions

सबूज साथी योजना क्या है?
यह योजना छात्रों को मुफ्त साइकिल प्रदान करने के लिए बनाई गई है ताकि उनकी शिक्षा में सुधार हो सके।
इस योजना का बजट कितना है?
सरकार ने इस योजना के लिए 525 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है।
कितने छात्रों को साइकिल दी जाएंगी?
इस चरण में 12.5 लाख छात्रों को मुफ्त साइकिल दी जाएंगी।