क्या सीएम नीतीश कुमार का इतिहास महिलाओं के सशक्तिकरण का है?: खालिद अनवर
सारांश
Key Takeaways
- नीतीश कुमार का महिलाओं के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण योगदान है।
- विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों का जवाब खालिद अनवर ने दिया है।
- महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं।
- विपक्ष के विवादास्पद आरोपों का राजनीतिक संदर्भ है।
- महात्मा गांधी के विचारों का सम्मान आवश्यक है।
पटना, 17 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुस्लिम महिलाओं के नकाब खींचने के मामले में विपक्ष ने आक्रामक रुख अपनाया है। वे इसे महिलाओं का अपमान बताते हुए माफी की मांग कर रहे हैं। इस बीच, जनता दल (यूनाइटेड) के एमएलसी खालिद अनवर ने बुधवार को तर्क प्रस्तुत किया।
जदयू के एमएलसी खालिद अनवर ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा, "विपक्ष पहले बताए कि क्या उन्होंने महिलाओं को रोजगार दिया। आज नीतीश कुमार युवाओं, महिलाओं और मुस्लिम महिलाओं को रोजगार दे रहे हैं तथा नियुक्ति पत्र प्रदान कर रहे हैं, तो विपक्ष बिना मुद्दे को मुद्दा बना रहा है। विपक्ष उस समय का जिक्र नहीं कर पा रही है जब उनकी सरकार थी और उन्होंने कितना रोजगार दिया।"
उन्होंने कहा, "जब से जनता ने विपक्ष को नकारा है, तब से विपक्ष का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि वे नीतीश कुमार को कैसे रोकें, यही कारण है कि इसे मुद्दा बनाया गया है। इस पर कोई बात नहीं कर रहा है कि नीतीश कुमार ने कितने लोगों को डॉक्टर बनाया है या कितनों को रोजगार दिया है।"
अनवर ने कहा, "एक अच्छी सरकार और एक अच्छे मुख्यमंत्री का ट्रैक रिकॉर्ड बिहार को आगे बढ़ाने और विकसित बनाने का रहा है। उनका इतिहास महिलाओं के सशक्तिकरण का है।"
उन्होंने मनरेगा का नाम बदलकर 'विकसित भारत-जी रामजी बिल' करने के फैसले पर विपक्ष के विरोध को लेकर कहा, "जो भी सरकार बनती है, उसका अधिकार होता है योजनाओं में सुधार करने का। एनडीए सरकार मजदूरों के भले के लिए काम कर रही है। अब 125 दिन रोजगार मिलेगा। तीन कैटेगरी बनाई गई हैं, जिसका फायदा यह होगा कि गांव में बैठे हर व्यक्ति को रोजगार मिलेगा। विपक्ष को सकारात्मक चीजों की तरफ ध्यान देना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं, यदि कोई सरकार उनसे नफरत करके चलाना चाहती है, तो वह सफल नहीं हो सकती। कांग्रेस पार्टी को ऐसी बातें करके महात्मा गांधी के कद को कम करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।"