क्या सीएम नीतीश ने कानून व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए?

Click to start listening
क्या सीएम नीतीश ने कानून व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए?

सारांश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में गोपाल खेमका की हत्या के बाद कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। क्या यह कदम बिहार में सुरक्षा की दिशा में एक नया मोड़ लेकर आएगा?

Key Takeaways

  • कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
  • अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  • पुलिस और प्रशासन को पूरी मुस्तैदी से कार्य करना होगा।
  • घटनाओं की तहकीकात की जाएगी।
  • राजद ने सरकार को घेरते हुए उठाए सवाल।

पटना, ५ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। बिहार की राजधानी पटना में व्यवसायी और उद्योगपति गोपाल खेमका की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या की घटना के बाद सरकार ने कानून व्यवस्था को लेकर तत्परता दिखाई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पुलिस महानिदेशक एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इस बैठक में पुलिस महानिदेशक ने मुख्यमंत्री को अपराध नियंत्रण के लिए की जा रही कार्यों की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के संबंध में पुलिस महानिदेशक से विस्तृत जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि इस घटना के कारणों की पूरी तहकीकात की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। यदि इस आपराधिक घटना के पीछे किसी प्रकार की साजिश है, तो उसकी भी जांच की जाए।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी हो, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने अनुसंधान कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।

वहीं, बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने इस घटना को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह जंगलराज नहीं है?

राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर गोपाल खेमका की हत्या को लेकर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, "थाना से चंद कदम दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या!"

Point of View

विपक्ष का आरोप है कि बिहार में लगातार बढ़ते अपराधों पर सरकार को और अधिक ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। इस पर विचार करना जरूरी है कि क्या प्रशासन इन कदमों को प्रभावी ढंग से लागू कर पाएगा।
NationPress
05/09/2025

Frequently Asked Questions

सीएम नीतीश कुमार ने कानून व्यवस्था को लेकर क्या निर्देश दिए?
सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को अपराध नियंत्रण में कोताही न बरतने और लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
गोपाल खेमका की हत्या के बाद सरकार ने क्या कदम उठाए?
सरकार ने कानून व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
राजद ने इस घटना पर क्या प्रतिक्रिया दी?
राजद ने सरकार पर आरोप लगाया कि बिहार में हर महीने सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है, जो कि चिंता का विषय है।