क्या सीएम योगी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से नई दिल्ली में मुलाकात की?
सारांश
Key Takeaways
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की।
- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास को लेकर चर्चा हुई।
- उन्होंने रोजगार सृजन पर जोर दिया।
- मुख्यमंत्री ने मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने दोनों केंद्रीय मंत्रियों का आभार व्यक्त किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने कहा, 'आपका हार्दिक आभार कि आपने अपना अमूल्य समय दिया।'
उन्होंने दूसरे 'एक्स' पर लिखा, 'भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। आपके समय के लिए दिल से धन्यवाद।'
एक दिन पहले, शनिवार को, सीएम योगी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और डबल इंजन सरकार के संकल्प से उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेश और आधुनिक कनेक्टिविटी का नया केंद्र बन रहा है।
उन्होंने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट संपूर्ण उत्तर भारत की आर्थिक प्रगति का नया द्वार खोलेगा और रोजगार सृजन के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भरता की नई उड़ान भी प्रदान करेगा।
इसके बाद, सीएम योगी ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
उन्होंने एक्स पर एक और पोस्ट कर कहा कि शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से शिष्टाचार भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने लिखा, 'आपका सान्निध्य हमें कर्मपथ पर अडिग रहने की ऊर्जा देता है। आपके लिए हमारा पाथेय, नीति और शक्ति है। आपका बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए धन्यवाद, प्रधानमंत्री।'