क्या दसवें दिन 'परम सुंदरी' के कलेक्शन में मामूली उछाल आया?

सारांश
Key Takeaways
- फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 46 करोड़ रुपए
- दसवें दिन 2.50 करोड़ रुपए की कमाई
- वीकेंड पर दर्शकों की उपस्थिति में वृद्धि
- फिल्म का वैश्विक कलेक्शन 70 करोड़ रुपए से ज्यादा
- फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है
मुंबई, 8 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'परम सुंदरी' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की गति काफी धीमी देखी जा रही है। फिल्म के रिलीज हुए अब दस दिन हो चुके हैं, लेकिन इसके कलेक्शन में कोई खास उछाल नहीं आया है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, 'परम सुंदरी' ने अपने दूसरे रविवार को यानी रिलीज के 10वें दिन 2.50 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन अब 46 करोड़ रुपए तक पहुँच चुका है। कामकाजी दिनों में फिल्म की कमाई में कोई खास वृद्धि नहीं हुई, लेकिन वीकेंड पर दर्शकों की संख्या बढ़ने से इसकी गति थोड़ी तेज हुई।
इसके अलावा, विदेशों में भी फिल्म को कुछ हद तक सराहा गया है और वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर यह अब तक 70 करोड़ रुपए से अधिक कमा चुकी है।
'परम सुंदरी' ने रिलीज के पहले दिन 7.25 करोड़ रुपए से शुरुआत की थी। इसके बाद दूसरे दिन इसमें उछाल आया और इसने 9.25 करोड़ रुपए कमाए। वहीं, तीसरे दिन फिल्म ने 10.25 करोड़ रुपए की कमाई की।
हालांकि, चौथे दिन सोमवार को कामकाजी दिन की वजह से कलेक्शन में गिरावट आई और यह 3.25 करोड़ रुपए पर पहुँच गया। पांचवे दिन थोड़ी सी रिकवरी हुई और फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपए कमाए।
छठे दिन इसकी कमाई घटकर 2.85 करोड़ रुपए रह गई और सातवें दिन यह 2.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई। इस तरह पहले हफ्ते में फिल्म का कुल कारोबार 39.75 करोड़ रुपए रहा।
दूसरे हफ्ते की शुरुआत धीमी रही, जहां आठवें दिन फिल्म ने केवल 1.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। नौवें दिन, हल्की बढ़त देखने को मिली और फिल्म ने 2 करोड़ रुपए कमाए। अब दसवें दिन 2.50 करोड़ रुपए की कमाई की।
'परम सुंदरी' का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक अमीर बिजनेसमैन की भूमिका में हैं, जबकि जान्हवी कपूर केरल की एक कलाकार का किरदार निभा रही हैं। दो अलग-अलग पृष्ठभूमि से आए ये पात्र एक-दूसरे के करीब कैसे आते हैं और उनकी केमिस्ट्री किस प्रकार एक प्यारी प्रेम कहानी का निर्माण करती है, यही फिल्म की कहानी का मुख्य आकर्षण है।
फिल्म में संजय कपूर, मनजोत सिंह और इनायत वर्मा जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।