क्या दीप्ति नवल ने हिमाचल के हरिपुर में अपनी 'दुनिया' से मिलाया?

सारांश
Key Takeaways
- दीप्ति नवल की प्राकृतिक सौंदर्य के प्रति लगाव।
- उनके जीवन के व्यक्तिगत अनुभव और यादें।
- फिल्म 'गोल्डफिश' का महत्वपूर्ण विषय।
मुंबई, 29 जून (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री दीप्ति नवल इन दिनों हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में घूमती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने प्रशंसकों को सोशल मीडिया के जरिए प्राकृतिक सौंदर्य की एक झलक भी दिखाई।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह एप्रीकॉट (खुबानी) के बाग के बीच बात कर रही हैं। वीडियो में वह कहती हैं, "देखिए ये पहाड़, मेरा बगीचा, और ये एप्रीकॉट के पेड़। यह वही स्थान है जहां मैं रोजाना व्यायाम करती हूं।" वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हरिपुर में आर्ट स्टूडियो के पास, हां, मैं हिमाचल में हूं।"
चश्मे बद्दूर की अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं; वह अक्सर अपनी पुरानी फिल्मी यादों को ताजा करते हुए वर्तमान की झलकियां अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। हाल ही में, उन्होंने अपनी मां की एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा की और लिखा, "माँ, तुम्हारी याद करते हुए....मैं इस शांत पहाड़ी पर बैठी हूं—जब मैं अपना छोटा-सा स्टूडियो बना रही थी, तब तुम मेरे साथ बैठकर मेरे काम की शुरूआत का इंतजार कर रही थीं। मैंने उस समय तुम्हारी यह तस्वीर खींची थी, जो आज भी मेरे पास है।"
दीप्ति नवल ने 1978 में श्याम बेनेगल की फिल्म 'जुनून' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके एक वर्ष बाद, उन्होंने सुरेश ओबेरॉय के साथ फिल्म 'एक बार फिर' में मुख्य भूमिका निभाई। फारूक शेख के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है; इस जोड़ी ने कई सफल फिल्मों में साथ काम किया है।
अभिनेत्री को अंतिम बार 2023 में आई फिल्म 'गोल्डफिश' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक मां का किरदार निभाया था जो डिमेंशिया से जूझ रही थी। कल्कि कोचलिन ने उनकी बेटी के पात्र को निभाया।
जानकारी के अनुसार, 'गोल्डफिश' फिल्म लंदन में शूट की गई है और यह मेमोरी, म्यूजिक, मानसिक स्वास्थ्य और पहचान से संबंधित है। यह फिल्म पूषण कृपलानी द्वारा निर्देशित है और इसमें दीप्ति नवल, कल्कि कोचलिन और राजित कपूर जैसे कलाकार शामिल हैं।
यह फिल्म स्प्लेंडिड फिल्म्स प्रोडक्शन के तहत बनी है और इसे 25 अगस्त 2023 को भारत और अमेरिका के अनेक शहरों में रिलीज किया गया।