क्या दिल्ली में समाज कल्याण विभाग की भूमि का निरीक्षण और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए?
सारांश
Key Takeaways
- अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
- सरकारी भूमि का सुरक्षा और संरक्षण प्राथमिकता है।
- कम्युनिटी सेंटर में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम संचालित होंगे।
- स्थानीय नागरिकों के लिए बेहतर सामुदायिक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
- मंत्री ने डिमार्केशन और सुरक्षा प्रबंध पर जोर दिया।
नई दिल्ली, 22 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने गुरुवार को बुराड़ी के सलेमपुर माजरा गांव में समाज कल्याण विभाग को आवंटित भूमि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि पर मौजूद सभी प्रकार के अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। साथ ही भूमि का शीघ्र डिमार्केशन कराया जाए, सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं तथा नियमित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए। भविष्य में अतिक्रमण की पुनरावृत्ति रोकने के उद्देश्य से उन्होंने भूमि के चारों ओर बाउंड्री वॉल के निर्माण के भी निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने आज समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत दिल्ली-7 क्षेत्र के अंधा मुगल स्थित मास्टर प्रभुदयाल मल्टीपरपज कम्युनिटी सेंटर का भी दौरा किया।
मंत्री ने निर्देश दिए कि इस कम्युनिटी सेंटर का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली एससी/एसटी/ओबीसी वित्त एवं विकास निगम (डीएसएफडीसी) के माध्यम से एक ठोस प्रस्ताव तैयार किया जाए, ताकि यहां दिव्यांगजनों एवं वंचित वर्गों के लिए स्किल डेवलपमेंट एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम संचालित किए जा सकें।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार समाज कल्याण विभाग की प्रत्येक सरकारी संपत्ति की सुरक्षा, संरक्षण और जनकल्याणकारी उपयोग के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकारी भूमि और परिसंपत्तियों का सही उपयोग सुनिश्चित कर हम दिव्यांगजनों और वंचित वर्गों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठा रहे हैं। अतिक्रमण, दुरुपयोग और उपेक्षा को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संपत्तियों की नियमित समीक्षा की जाए और उन्हें समाज कल्याण से जुड़ी योजनाओं के लिए अधिकतम उपयोगी बनाया जाए।
मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि सलेमपुर माजरा, बुराड़ी में मानसिक रूप से विशेष बच्चों के प्रस्तावित विद्यालय के लिए चिन्हित भूमि का स्थल निरीक्षण किया। उद्देश्य स्पष्ट है, विशेष बच्चों के लिए सुरक्षित, समावेशी और सुविधासंपन्न शिक्षण परिसर विकसित करना, जहां उन्हें सीखने, आगे बढ़ने और आत्मविश्वास के साथ जीवन जीने का पूरा अवसर मिले।
उन्होंने कहा कि मास्टर प्रभुदयाल मल्टीपर्पज कम्युनिटी सेंटर, गली नं. 9, अंधा मुगल, दिल्ली–07 का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। स्थानीय नागरिकों के लिए बेहतर सामुदायिक सुविधाएं, पारदर्शी व्यवस्था और प्रभावी सेवाएं सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संख्या–2, बवाना जेजे कॉलोनी में आधार कार्ड केंद्र का शुभारंभ एवं वार्षिक उत्सव में सहभागिता।