क्या डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अधिकारियों को दी चेतावनी, जो विभाग को कलंकित करेंगे, होगी कार्रवाई?
सारांश
Key Takeaways
- अच्छा कार्य करने पर अधिकारियों को पुरस्कार मिलेगा।
- कलंकित करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।
- शिकायत पेटी का उपयोग जन-सुनवाई के लिए किया जाएगा।
- भूमि सुधार की सेवाओं को ऑनलाइन किया जाएगा।
- भू-माफिया से मुक्ति का प्रयास किया जाएगा।
पटना, 18 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार के उप मुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों को चेतावनीअच्छा कार्य करेंगे, उन्हें पुरस्कार भी दिया जाएगा, लेकिन जो विभाग को कलंकित करेंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।
पटना के ज्ञान भवन में बिहार के सभी अपर समाहर्ता (राजस्व), उप समाहर्ता एवं अंचलाधिकारी के साथ आयोजित एक दिवसीय भूमि सुधार जनकल्याण कार्यशाला में उप मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग के कार्यों में जहां भी कमी है, वहां तत्काल सुधार किया जाए। भूमि से जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन, सरल और जनसुलभ बनाया जाए, ताकि आम लोगों को सहूलियत प्राप्त हो। अंचल कार्यालयों को भू-माफिया और दलालों से पूरी तरह मुक्त करना हमारा लक्ष्य है। जनता के बीच सरकार का सकारात्मक संदेश पहुंचना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि अब फीडबैक केवल वरीय अधिकारियों से नहीं, बल्कि सीधे आम नागरिकों से लिया जाएगा। इसलिए सभी कर्मचारी पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से कार्य करें। फर्जी दस्तावेजों को चिह्नित कर तत्काल संबंधित समाहर्ता एवं विभाग को सूचित करने का निर्देश दिया गया है। आगामी जिलावार यात्राओं के दौरान आयुक्त एवं समाहर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि जन-शिकायतों को गंभीरता से लेने के लिए प्रत्येक अंचल कार्यालय में शिकायत पेटी रखने का निर्देश दिया गया है, जिसे केवल अंचलाधिकारी ही खोलेंगे। सभी अंचलों को 31 दिसंबर तक कार्यों से संबंधित समस्त विवरण उपलब्ध कराने के लिए 15 दिनों की समय-सीमा तय की गई है।
विजय सिन्हा ने कहा, "अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा तथा उनके स्थानांतरण एवं पदस्थापन में प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं, कार्यों को जानबूझकर लंबित रखने अथवा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।"