क्या दामोदर नदी में बह गए युवक का रेस्क्यू सफल होगा?
सारांश
Key Takeaways
- दामोदर नदी में स्नान के दौरान युवक बह गए।
- चार शव बरामद, दो युवकों की तलाश जारी।
- स्थानीय लोगों ने अवैध खनन का आरोप लगाया।
- रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय गोताखोर मदद कर रहे हैं।
- प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को संभाला।
धनबाद, 6 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। धनबाद-बोकारो फोरलेन पर स्थित तेलमोच्चो पुल के नीचे दामोदर नदी में बुधवार को स्नान करते समय बह गए छह युवकों में से चार के शव गुरुवार दोपहर बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो की तलाश अब भी जारी है। जिन युवकों के शव निकाले गए हैं, उनमें से एक की पहचान धनबाद के भूली ए ब्लॉक निवासी विजय यादव के रूप में हुई है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो अलग-अलग टोली में कुल 10 युवक दामोदर नदी में पुण्य स्नान के लिए तेलमोच्चो पहुंचे थे। पहली टोली जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के भीमकनाली से आई थी। बुधवार सुबह लगभग 11 बजे जब पांच युवक नदी में उतरे तो अचानक तेज धारा में बहने लगे।
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बचाव कार्य शुरू किया, और तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन दो युवक सुमित राय (17) और सनी चौहान (21) तेज बहाव में लापता हो गए।
दूसरी टोली भूली ए ब्लॉक से आई थी। इस समूह के पांच युवक विजय यादव, रोहित उर्फ छोटू, रोहन उर्फ गोलू, प्रियांशु और अनीश स्नान करने नदी किनारे पहुंचे थे। इनमें प्रियांशु ने स्नान नहीं किया और किनारे पर ही रहा, जबकि बाकी चार युवक नदी में उतर गए। जब वे काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो प्रियांशु ने खोजबीन शुरू की और बाद में अपने परिजनों को सूचना दी।
गुरुवार सुबह तक लापता युवकों के शव नहीं मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। इसके बाद जाम समाप्त कराया गया।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि दामोदर नदी में अवैध बालू खनन के कारण नदी की गहराई और धारा का स्वरूप बदल गया है, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।
बाघमारा के अंचलाधिकारी गिरजानंद किस्कू ने बताया कि भीमकनाली और भूली के कुल छह युवक नदी की तेज धारा में डूब गए थे, जिनमें से चार के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि बाकी दो युवकों की तलाश जारी है।
उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम अभी मौके पर नहीं पहुंची है। टीम के पहुंचते ही तलाशी अभियान को और तेज किया जाएगा।