क्या धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' का फाइनल ट्रेलर रिलीज हुआ?
सारांश
Key Takeaways
- फिल्म 'इक्कीस' अरुण खेत्रपाल की प्रेरक कहानी है।
- अभिषेक बच्चन और नव्या नवेली ने फिल्म की तारीफ की है।
- फिल्म 1 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।
- धर्मेंद्र ने पिता की भूमिका निभाई है।
- इस फिल्म को देखना एक सम्मान की बात है।
मुंबई, 19 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। पाकिस्तानी सीमा में घुसकर दुश्मनों का सफाया करने वाले सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी पर आधारित फिल्म 'इक्कीस' का फाइनल ट्रेलर अब लॉन्च हो चुका है।
यह ट्रेलर इतना शानदार है कि अभिषेक बच्चन और नव्या नवेली नंदा ने इसकी तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दोनों ने अगस्त्य नंदा की इस फिल्म की सराहना करते हुए अरुण खेत्रपाल के जज्बे को सलाम किया है।
अभिषेक बच्चन ने अपने भांजे अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' का फाइनल ट्रेलर शेयर करते हुए इसे सच्ची और प्रेरणादायक कहानी बताया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एक अनकही सच्ची कहानी जिसे देखना चाहिए।'
फिल्म 1 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। अगस्त्य नंदा की बहन नव्या ने लिखा, 'फाइनल ट्रेलर आ गया है। इस नए साल में, खुद को हिम्मत का तोहफा दें। सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता की सच्ची कहानी देखें, जो सिर्फ़ 21 साल के थे और अमर हो गए, वे थे सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल।'
ट्रेलर में अगस्त्य नंदा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का पात्र निभाते नजर आ रहे हैं, जिन्हें भारतीय टैंकों का महारथी कहा जाता था। उन्हें टैंकों से गहरा लगाव था, यही कारण है कि उन्होंने आर्मी में शामिल होने का निर्णय लिया। ट्रेलर में उनकी अभिनय की दमदार प्रस्तुति देखने लायक है, वे हर सीन को जोशीले अंदाज में जीवंत कर रहे हैं।
ट्रेलर में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र भी दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने अरुण खेत्रपाल के पिता की भूमिका निभाई है। वे अपने बेटे की शहादत की कहानी सुनाते हुए भावुक हो जाते हैं और कहते हैं, 'काश वह उस समय पीछे हट गया होता।'
आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल ने अकेले ही 10 पाकिस्तानी टैंकों को नष्ट कर दिया था, लेकिन हमले के दौरान टैंक में आग लगने से वे शहीद हो गए। उन्हें मरणोपरांत अदम्य साहस के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। फिल्म पहले 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' के प्रदर्शन को देखते हुए इसे 1 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।