क्या दिलीप कुमार ने सायरा बानो को मधुबाला से पहली बार मिलवाने का किया था?
सारांश
Key Takeaways
- दिलीप कुमार का करियर और उनकी निजी जिंदगी की कहानियाँ दिलचस्प हैं।
- सायरा बानो का फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखना एक महत्वपूर्ण मोड़ था।
- दिलीप कुमार ने पहले सायरा के अभिनय का विरोध किया था।
- उनकी शादी में 22 साल का अंतर था।
- दिलीप कुमार का योगदान भारतीय सिनेमा में अमूल्य है।
मुंबई, 19 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे रहे हैं, जिन्होंने न केवल अभिनय से दर्शकों का दिल जीता, बल्कि अपनी जिंदगी की कहानियों और रिश्तों के माध्यम से भी लोगों को प्रेरित किया। ऐसे ही एक अद्भुत अभिनेता थे दिलीप कुमार, जिन्हें 'बॉलीवुड का खजाना' कहा जाता है। उनके निभाए किरदार, उनका अद्वितीय अंदाज और उनका व्यक्तित्व हमेशा यादगार रहा, लेकिन उनके निजी जीवन की कुछ बातें आज भी लोगों के लिए नई हैं।
दिलीप कुमार ने एक पुराने साक्षात्कार में बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी सायरा बानो को को-स्टार मधुबाला से पहली बार कैसे मिलवाया और कैसे सायरा ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।
दिलीप कुमार ने कहा, ''जब मैंने पहली बार सायरा बानो को देखा, तब मेरा पहला इंप्रेशन यह था कि वह बहुत छोटी हैं। मैं उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले भी जानता था।''
सायरा बानो ने अपने करियर की शुरुआत बेहद कम उम्र में की थी। उन्होंने फिल्म 'मुगल-ए-आजम' में एक छोटी भूमिका निभाई थी, और उसी समय दिलीप कुमार ने उन्हें मधुबाला से मिलवाया।
उन पलों को याद करते हुए दिलीप कुमार कहते हैं, ''जब वह 'मुगल-ए-आजम' की शुरुआत में थोड़ी देर के लिए दिखाई दीं, तो वह बस एक छोटी लड़की थीं। मैंने उन्हें मधुबाला से मिलवाया। यहीं से हमारे बीच की शुरुआत हुई।''
हालांकि, जब सायरा बानो ने अभिनय में कदम रखने का मन बनाया, तो दिलीप कुमार पहले इसके खिलाफ थे।
उन्होंने बताया, ''जब सायरा ने फिल्म इंडस्ट्री में आने की इच्छा जताई, तो शुरुआत में मैं इसके खिलाफ था। मैं सोचता था, लड़कियां फिल्म इंडस्ट्री में क्या करेंगी? वह काफी पढ़ी-लिखी थी और इंग्लैंड में पढ़ी थी। मुझे लगा कि फिल्मों में आने के बजाय अब उनकी शादी किसी अच्छे इंसान से हो जानी चाहिए। हालांकि, उन्होंने एक्टिंग करने का पक्का इरादा कर लिया था और बाकी की कहानी मुझसे बेहतर उन्हीं ने बताई है।''
फिल्म इंडस्ट्री में दिलीप कुमार और मधुबाला का अक्सर जिक्र होता रहा है। कहा जाता है कि दोनों ने कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट किया था, लेकिन फिर अलग हो गए थे। इसके पीछे दिलीप कुमार के व्यक्तिगत कारण और मधुबाला के पिता की भूमिका रही।
इसके बाद दिलीप कुमार ने सायरा बानो के साथ अपने रिश्ते को गंभीरता से लिया और 1966 में शादी कर ली। उस वक्त सायरा बानो की उम्र 22 साल और दिलीप कुमार की उम्र 44 साल थी। दोनों के बीच 22 साल का अंतर था।
दिलीप कुमार का निधन 7 जुलाई 2021 को हुआ। उन्होंने 98 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।