क्या पूर्व सांसद और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती दिल्ली में ईडी मुख्यालय पहुंची, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में होगी पूछताछ?

सारांश
Key Takeaways
- मिमी चक्रवर्ती को ईडी ने समन भेजा है।
- अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े कई अन्य सितारे भी जांच में शामिल हैं।
- सरकार ने १,५०० से ज्यादा ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक किया है।
नई दिल्ली, १५ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की पूर्व सांसद और बंगाली फिल्म एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध सट्टेबाजी ऐप से संबंधित एक मामले में समन जारी किया था। इस समन के बाद, मिमी चक्रवर्ती सोमवार को दिल्ली के ईडी मुख्यालय पहुँचीं, जहां से उनकी पूछताछ की जाएगी।
मिमी चक्रवर्ती का नाम एक ऐसे ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ा है, जिस पर मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ईडी को संदेह है कि मिमी चक्रवर्ती ने ऐप से जुड़े प्रमोशनल कंटेंट का निर्माण किया है, जिससे लोगों को इसमें निवेश के लिए आकर्षित किया गया। इसी कारण एजेंसी उनके इस प्लेटफॉर्म से संबंध और इससे संबंधित पैसों के लेन-देन की जांच कर रही है।
ईडी ने इस मामले में सिर्फ मिमी चक्रवर्ती से ही नहीं, बल्कि कई अन्य प्रमुख नामों से भी पूछताछ की है और आगे भी करेगी। इसी संदर्भ में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को भी समन भेजा गया है। उन्हें १६ सितंबर को ईडी के दिल्ली मुख्यालय में पेश होने का निर्देश दिया गया है। उर्वशी रौतेला भी इस ऐप के कुछ विज्ञापनों और प्रमोशन में शामिल थीं।
ईडी जानना चाहती है कि इन प्रमोशनों के बदले उन्हें कितनी रकम दी गई और क्या इनका इस्तेमाल लोगों को इस अवैध ऐप की ओर आकर्षित करने के लिए किया गया।
इससे पूर्व, पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को भी इसी केस में समन भेजा गया था और अगस्त में पूछताछ की गई थी। शिखर धवन को भी इसी महीने समन किया गया है। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अभिनेता राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज का नाम भी इस मामले में सामने आया था।
राणा दग्गुबाती ने स्पष्ट किया कि उनका इस तरह के किसी प्लेटफॉर्म से २०१७ के बाद कोई संबंध नहीं रहा। प्रकाश राज ने भी स्वीकार किया कि उन्होंने साल २०१६ में बेटिंग ऐप का प्रचार किया था, जो उस समय कानूनी था, लेकिन अब वह इसे अपनी नैतिकता के खिलाफ मानते हैं।
यह पूरा मामला हैदराबाद के मियापुर थाने में दर्ज एक एफआईआर से प्रारंभ हुआ था। वहाँ के एक कारोबारी फनीन्द्र शर्मा ने शिकायत की थी कि सोशल मीडिया पर कई बड़े सेलिब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर गैरकानूनी बेटिंग ऐप्स का प्रचार कर रहे हैं, जिससे लाखों लोग इसमें पैसा लगा रहे हैं और आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं।
सरकार ने हाल ही में बताया है कि उसने २०२२ से अब तक १,५०० से ज्यादा ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से संबंधित प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने के आदेश दिए हैं।
ईडी की यह जांच इसीलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसमें कई प्रमुख फिल्मी सितारे और क्रिकेटर शामिल हैं, जिनका आम जनता पर गहरा असर पड़ता है।