क्या ‘एक था टाइगर’ को हुए 13 साल? कबीर खान ने सलमान-आदित्य का आभार कैसे व्यक्त किया?

सारांश
Key Takeaways
- ‘एक था टाइगर’ ने 13 साल पूरे कर लिए हैं।
- फिल्म ने हिंदी सिनेमा में एक नया दृष्टिकोण पेश किया।
- यह सलमान खान की और कैटरीना कैफ की पहली सफल जोड़ी थी।
- कबीर खान की यह फिल्म एक्शन और रोमांस का बेहतरीन मिश्रण है।
- इसने यशराज स्पाईवर्स की नींव रखी।
मुंबई, 15 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। सलमान खान और कैटरीना कैफ की स्टारर हिट फिल्म ‘एक था टाइगर’ को रिलीज हुए 13 साल हो चुके हैं। इस खास मौके पर फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से इसे अपनी जिंदगी की महत्वपूर्ण फिल्म बताया।
कबीर खान ने ‘एक था टाइगर’ के सेट की तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "तेरह साल पहले, 15 अगस्त 2012 को, सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'एक था टाइगर' सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी। यह एक रोमांटिक-थ्रिलर थी और उस समय की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली भारतीय फिल्म थी, जिसमें दो जासूसों की कहानी थी, जो अपने कर्तव्य और प्यार के बीच संघर्ष करते थे। इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि यशराज फिल्म्स के स्पाईवर्स की नींव भी रखी, जिसके तहत कई अन्य स्पाई-थ्रिलर फिल्में बनी हैं।"
कबीर खान ने निर्माता आदित्य चोपड़ा का आभार व्यक्त करते हुए आगे लिखा, "एक था टाइगर को हिंदी सिनेमा में आदित्य एक नया और अनोखा कदम बनाना चाहते थे। वह चाहते थे कि यह फिल्म भारतीय कहानियों को बड़े पैमाने पर, स्टाइलिश तरीके से और भावनाओं के साथ दुनिया भर में प्रस्तुत करे और वह इस लक्ष्य को पूरा करने में सफल रहे। फिल्म की खास बात यह थी कि इसमें ज्यादा विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल नहीं हुआ था। फिर भी, एक्शन सीन अत्यंत वास्तविक और प्रभावशाली थे, जो दर्शकों को आज भी पसंद आते हैं।"
उन्होंने आगे बताया, "एक था टाइगर के बाद यशराज स्पाईवर्स में 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' जैसी फिल्में शामिल हुईं। इसने हिंदी सिनेमा में एक्शन और जासूसी फिल्मों का एक नया दौर शुरू किया।"
कबीर खान ने सलमान खान की सराहना करते हुए कहा, "सलमान के साथ यह मेरी पहली फिल्म थी, मैं हमेशा आदित्य चोपड़ा का आभारी रहूंगा, जिन्होंने उन्हें इतना बड़ा मौका दिया। ‘एक था टाइगर’ की गूंज 13 साल बाद भी बनी हुई है!"