क्या गणेश उत्सव में 'ऑपरेशन सिंदूर' की झांकी देखने को मिलेगी?

Click to start listening
क्या गणेश उत्सव में 'ऑपरेशन सिंदूर' की झांकी देखने को मिलेगी?

सारांश

गुजरात में गणेश उत्सव के दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' की झांकी प्रदर्शित होगी। गृह मंत्री हर्ष संघवी ने इसकी घोषणा की है, जिसमें पंडालों के लिए पुरस्कार भी दिए जाएंगे। यह आयोजन 'लोकल फॉर वोकल' के अंतर्गत है, जो स्वदेशी वस्त्रों की खरीद को बढ़ावा देगा।

Key Takeaways

  • गणेश उत्सव में 'ऑपरेशन सिंदूर' की झांकी प्रदर्शित होगी।
  • पंडालों के लिए पुरस्कार की व्यवस्था की गई है।
  • स्वदेशी वस्त्रों की खरीद को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • गुजरात सरकार नई बसों का लोकार्पण कर रही है।
  • नए परिवहन साधनों से ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं बढ़ेंगी।

गांधीनगर, 21 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। गुजरात में आगामी गणेश उत्सव में 'ऑपरेशन सिंदूर' की झांकी प्रदर्शित की जाएगी। इस विषय पर जानकारी देते हुए गुजरात के गृह मंत्री हर्ष रमेशभाई संघवी ने बताया कि राज्य में 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर तैयार गणेश पंडालों के बीच एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और उन्हें पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

हर्ष संघवी ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य के युवा सांस्कृतिक विभाग द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर तैयार गणेश पंडालों के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में पंडालों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान दिया जाएगा और सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर आधारित पंडालों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए 2, 3 और 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री के 'लोकल फॉर वोकल' नारे का लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

उन्होंने कहा कि गुजरात समेत पूरे देश में लोग स्वदेशी वस्त्र खरीद रहे हैं, जिससे छोटे व्यापारियों की आय में वृद्धि होगी। आने वाले समय में कई त्योहारों के चलते व्यापारियों का कारोबार बढ़ेगा।

गौरतलब है कि इससे पहले हर्ष संघवी ने अहमदाबाद शहर में 45 नई बसों का लोकार्पण किया था। उन्होंने कहा, "गुजरात सरकार द्वारा लगातार नई बसें लोगों की सुविधाओं में जोड़ी जा रही हैं। कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने 151 बसों की शुरुआत की थी। इसके बाद भावनगर से 25 बसों की शुरुआत की गई और फिर 45 बसों का लोकार्पण अहमदाबाद से किया गया।"

उन्होंने कहा कि गुजरात के अनेक गांवों में ये बसें पहुंचेंगी। पहले से ही गांवों में बसों की सुविधाएं थीं, लेकिन नई बसों से आने-जाने की सुविधाएं और भी बढ़ेंगी। साथ ही 5 सुपर डिलक्स एसी बसें, 10 छोटी मिनी बसें और 30 जनरल एसटी बसें भी शुरू की गई हैं।

Point of View

बल्कि स्थानीय व्यापारियों की आय में भी वृद्धि करता है। इस तरह के आयोजनों से लोगों में स्वदेशी वस्त्रों की खरीदारी को लेकर जागरूकता बढ़ती है, जो देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहायक है।
NationPress
23/08/2025

Frequently Asked Questions

ऑपरेशन सिंदूर क्या है?
ऑपरेशन सिंदूर एक विशेष थीम है, जिस पर गणेश उत्सव के पंडाल तैयार किए जाएंगे।
पंडालों के लिए पुरस्कार क्या होंगे?
प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए क्रमशः 2, 3 और 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
गणेश उत्सव कब मनाया जाएगा?
गणेश उत्सव का आयोजन सितंबर में किया जाएगा।