क्या झारखंड के गोड्डा में ईसीएल के डंपिंग यार्ड में गोलीबारी हुई?
सारांश
Key Takeaways
- दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना ने सुरक्षा पर सवाल उठाए।
- पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और साक्ष्य इकट्ठा किए।
- खनन क्षेत्र में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ रहा है।
गोड्डा, 27 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। झारखंड के गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में स्थित ईसीएल की राजमहल परियोजना में ठेका संचालित कंपनी अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के लालघुटवा लोहंडिया के बीच के डंपिंग क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलीबारी और आगजनी की घटना हुई है।
इस घटना के दौरान, दो हथियारबंद अपराधियों ने डोजर ऑपरेटर को भागने का आदेश दिया और डोजर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। इस बीच, एक अपराधी ने पास खड़े दूसरे डोजर पर गोली चला दी, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई और सभी कर्मी अपनी जान बचाने के लिए गार्ड रूम की ओर भागे।
घटना की सूचना मिलते ही महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद, ललमटिया थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह और बोआरीजोर थाना प्रभारी आशीष यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से पेट्रोल की बोतल, माचिस और डोजर के केबिन में फंसी गोली बरामद की है। सीडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने डंप एरिया में पहुंचकर फायरिंग की और डोजर में आग लगाने का प्रयास किया। मामले की जांच की जा रही है।
साइड सुपरवाइजर मुरलीधर, डोजर ऑपरेटर मुनचुन कुमार और गार्ड खुर्शीद अंसारी ने जानकारी दी कि ब्लास्टिंग के समय साइड पर डोजर खड़ा था और वे आपस में बात कर रहे थे। तभी दो अज्ञात बदमाश गाली-गलौज करने लगे और उन्हें भागने के लिए कहा। इसके बाद दोनों ने हथियार निकालकर दो राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली गाड़ी के शीशे में लगी। अपराधियों ने डोजर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, हालांकि आग हल्की होने के कारण जल्द ही बुझ गई।
सूत्रों के अनुसार, खनन क्षेत्र में अपराधी इस तरह का दुस्साहस कई बार कर चुके हैं। इसी साल, तालझारी साइड में एएमपीएल पैच पर मई में हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग की थी।