क्या रांची में मोबाइल स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़ हुआ? 6 बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

सारांश
Key Takeaways
- गिरफ्तार किए गए बदमाशों में आपराधिक इतिहास है।
- पुलिस ने 28 मोबाइल फोन और अवैध हथियार बरामद किए।
- घटना के बाद स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है।
- पुलिस की सक्रियता से कई अपराधों का खुलासा किया जा सकता है।
- सामाजिक सुरक्षा के लिए तकनीकी सहायता का उपयोग करना आवश्यक है।
ग्रेटर नोएडा, 18 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में एक मोबाइल स्नैचिंग गैंग का खुलासा किया है। यह गैंग लगातार विभिन्न क्षेत्रों में स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देकर स्थानीय लोगों में भय पैदा कर चुका था।
इस गैंग के सदस्य हमेशा अपने साथ चाकू रखते थे, जिससे वे राहगीरों से मोबाइल छीनकर भाग जाते थे। पुलिस ने इस गिरोह के कब्जे से लूटे गए 28 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। कासना थाने की पुलिस ने इस गैंग को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के पास से लूट और स्नैचिंग के 28 मोबाइल फोन, दिल्ली से चुराई गई एक मोटरसाइकिल, 3 अवैध चाकू और लूट के मोबाइल बेचकर प्राप्त 900 रुपये भी बरामद हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, 13 जुलाई को एक शिकायतकर्ता ने सूचना दी थी कि साइट-5, 6 प्रतिशत एरिया में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने चाकू दिखाकर उसका और उसके साथी का मोबाइल फोन लूट लिया। इस मामले में कासना थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। 17 जुलाई को पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से कार्रवाई की और इस घटना का सफल अनावरण किया।
पुलिस ने निहालदेव पार्क, कासना से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मोनू, साहिल उर्फ फरियाज, जग्गू उर्फ मोहित, गोलू कुमार, रवि और अरुण के रूप में हुई है। इनके पास से उस वारदात में लूटे गए दोनों मोबाइल फोन के साथ अन्य 26 चोरी के मोबाइल, दिल्ली से चुराई गई एक स्प्लेंडर बाइक और तीन अवैध चाकू भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। इनमें से कुछ पर पहले भी गौतमबुद्धनगर और दिल्ली में चोरी, लूट और अवैध हथियारों से जुड़े केस दर्ज हैं।