क्या जीएसटी दरों में कटौती से आमजन को बड़ा तोहफा मिला?

सारांश
Key Takeaways
- जीएसटी दरों में भारी कटौती से आम जनता को राहत मिली।
- मध्यम वर्ग को सालाना 2.5 लाख करोड़ रुपए की बचत होगी।
- नई व्यवस्था में केवल दो टैक्स स्लैब हैं।
- बदलाव 22 सितंबर से प्रभावी हो गया है।
- सरकार ने व्यापार को सरल बनाने के लिए यह कदम उठाया है।
भरतपुर, २४ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में महत्वपूर्ण कमी को लेकर राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेड़म ने इसे आम जनता के लिए एक ऐतिहासिक राहत करार दिया। उन्होंने बताया कि २२ सितंबर २०२५ से लागू हुई नई जीएसटी प्रणाली के चलते लोग उत्सव मना रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त कर रहे हैं।
मंत्री जवाहर सिंह बेड़म ने भरतपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "जब विश्व में महंगाई अपने उच्चतम स्तर पर है, तब भारत में जीएसटी के माध्यम से लोगों को सीधी राहत मिली है। यह दीपावली से पहले का एक महत्वपूर्ण उपहार है।"
मंत्री बेड़म ने आगे कहा, "पहले जीएसटी में ५, १२, १८ और २८ प्रतिशत के चार टैक्स स्लैब थे, जो जटिल थे। अब इन्हें सरल बनाकर केवल दो स्लैब, ५ और १८ प्रतिशत, में परिवर्तित कर दिया गया है। इससे घरेलू सामान, कारें, टीवी, साबुन, टूथपेस्ट, शैंपू जैसी दैनिक आवश्यक वस्तुएँ सस्ती हो गई हैं। ९९ प्रतिशत वस्तुएँ जो पहले १२ प्रतिशत स्लैब में थीं, अब ५ प्रतिशत में आ गई हैं, जबकि ९० प्रतिशत वस्तुओं पर जो २८ प्रतिशत थीं, अब १८ प्रतिशत में आ गई हैं। इससे मध्यम वर्ग को सालाना २.५ लाख करोड़ रुपए की बचत होगी।"
यह बदलाव ५६वीं जीएसटी परिषद बैठक में ३ सितंबर को घोषित किए गए थे और २२ सितंबर से प्रभावी हो गए।
बेड़म ने कहा कि जीएसटी के लाभों को आम जनता तक पहुँचाने के लिए प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। "भारत में ऐसे महामनीषी पैदा हुए हैं, जिन्होंने जीएसटी जैसी क्रांतिकारी व्यवस्था लागू की। यह देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी और व्यापार को सरल बनाएगी।"
दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री एवं गौतम बुद्ध नगर प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने ग्रेटर नोएडा में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर जीएसटी में हुए बदलावों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश के मध्यम वर्ग को सरकार ने काफी राहत दी है। दीपावली से पहले यह एक बड़ा तोहफा है। प्रधानमंत्री की एक विशेषता है कि वह आम जनता की तरफ ध्यान देते हैं। जीएसटी की दरों में भारी कटौती की गई है, जिसका लाभ आम जनता को मिलेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा, "देश के प्रधानमंत्री ने दो स्लैब बनाकर भारत के आम जनमानस को बड़ा तोहफा देने का काम किया।"