क्या 'विकसित गुजरात 2047' का विजन लेकर राज्य का प्रतिनिधिमंडल दावोस रवाना हुआ?
सारांश
Key Takeaways
- गुजरात का दावोस यात्रा वैश्विक निवेश के लिए अवसर प्रस्तुत करेगी।
- टीम गुजरात युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनाने की कोशिश करेगी।
- प्रतिनिधिमंडल 58 उच्चस्तरीय बैठकों का आयोजन करेगा।
अहमदाबाद, 19 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि ‘विकसित गुजरात 2047’ के दृष्टिकोण को वैश्विक मंच वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) में प्रस्तुत करने के लिए टीम गुजरात का एक प्रतिनिधिमंडल दावोस की यात्रा पर जा रहा है।
यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 19 से 23 जनवरी तक दावोस-क्लोस्टर्स में आयोजित हो रहा है। इस दौरान गुजरात का प्रतिनिधिमंडल राज्य में वैश्विक निवेश को आकर्षित करने और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों की खोज में महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेगा।
हर्ष संघवी ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि गुजरात वर्षों से दुनिया भर में एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में माना जाता है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में, टीम का उद्देश्य है कि भविष्य में राज्य के युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा किए जाएं।
संघवी ने कहा, "विकसित गुजरात 2047 की संकल्पना को दुनिया के सबसे बड़े मंच पर प्रस्तुत करने के लिए आज गुजरात का प्रतिनिधिमंडल दावोस जा रहा है। अगले चार दिनों में हम इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा, सेमीकंडक्टर, नवीकरणीय ऊर्जा और अन्य कई क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए कार्य करेंगे।"
उन्होंने यह भी कहा कि हाल के वर्षों में गुजरात को निवेश के लिए सबसे पसंदीदा राज्यों में गिना गया है और इसी पहचान को बनाए रखते हुए सरकार औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दे रही है।
डब्ल्यूईएफ 2026 के दौरान, हर्ष संघवी विश्व नेताओं और निवेशकों के साथ 58 से अधिक उच्चस्तरीय बैठकों का आयोजन करेंगे। इन बैठकों में उन्नत मैन्युफैक्चरिंग, वस्त्र, सेमीकंडक्टर, उभरती तकनीकें, फार्मास्यूटिकल्स, नवीकरणीय ऊर्जा, फूड प्रोसेसिंग, केमिकल्स, शिपिंग और लॉजिस्टिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और एयरोस्पेस जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल होंगे।
इन संवादों का उद्देश्य गुजरात के औद्योगिक ढांचे को मजबूत करना, तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना, वैश्विक निवेश को आकर्षित करना और युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर तैयार करना है।