क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुना संसदीय क्षेत्र का दौरा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है?

सारांश
Key Takeaways
- ज्योतिरादित्य सिंधिया का तीन दिनी दौरा महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का हिस्सा है।
- शिवपुरी और अशोकनगर जिले को कई नई सुविधाएं मिलेंगी।
- सिंधिया का प्रयास जनकल्याण योजनाओं को जनता तक पहुँचाना है।
- विद्युत उपकेंद्रों के उद्घाटन से क्षेत्र का विकास होगा।
- स्थानीय जनमानस से संवाद करना इस दौरे का अहम हिस्सा है।
ग्वालियर, 9 सितंबर (राष्ट्र प्रेस) मध्य प्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद और केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिनों के लिए अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे। इस दौरान क्षेत्र को कई महत्वपूर्ण सौगातें मिलने वाली हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दुबई से लौटकर उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के लिए ग्वालियर-चंबल प्रवास पर आए हैं।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आगामी तीन दिनों में गुना संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी और अशोकनगर जिले को कई बड़ी सौगातें मिलेंगी। केंद्रीय मंत्री ने ग्वालियर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर अपने स्थानीय कार्यक्रमों की शुरुआत की।
सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में ग्वालियर सहित पूरा प्रांत निरंतर प्रगति और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उनका प्रयास क्षेत्र में निरंतर जनकल्याण और योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मंगलवार को पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रवास की शुरुआत की। पहले दिन ग्वालियर में उन्होंने जनसंपर्क के दौरान आमजन की समस्याएं सुनीं और संवाद किया। इसके बाद ग्वालियर में जैन समाज द्वारा आयोजित क्षमावाणी पर्व में भाग लेकर संबोधित किया। साथ ही, सिंधिया परिवार के आराध्य संत बाबा मंसूर अली शाह की दरगाह पर जाकर प्रार्थना की और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया बुधवार को पिछोर विधानसभा के गरेठा में नवनिर्मित गरेठा विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद चमरौआ में चमरौआ विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मुहासा में मुहासा विद्युत उपकेंद्र का और शाम को पिपरा में पिपरा विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास करेंगे।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्थानीय जनमानस से भी संवाद करेंगे। ये विद्युत परियोजनाएं शिवपुरी जिले में बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करेंगी और सभी नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराएंगी। केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद सिंधिया का कहना है कि जनता का स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है। यही ऊर्जा उन्हें जनसेवा के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों का सीधा लाभ शिवपुरी जिले के प्रत्येक नागरिक को मिलेगा।