ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम क्यों फिर से इंस्टॉल किया?

सारांश
Key Takeaways
- ऋतिक रोशन ने वीर दास के नए शो की तारीफ की।
- वीर दास का शो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
- ऋतिक की फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग संपन्न हो चुकी है।
मुंबई, 22 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यह बताया कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम को फिर से क्यों इंस्टॉल किया। ऋतिक ने खुलासा किया कि इसके पीछे मुख्य कारण स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास हैं।
ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में वीर दास के नए शो 'वीर दास फुल वॉल्यूम' की सराहना की और इसे अब तक का सबसे बेहतरीन स्टैंड-अप शो बताया।
ऋतिक ने कैप्शन में लिखा, “वीर दास के 'फुल वॉल्यूम' को देखने के लिए मुझे इंस्टाग्राम फिर से इंस्टॉल करना पड़ा।”
यह शो मुंबई, न्यूयॉर्क और लंदन में फिल्माया गया है और यह वीर दास का नेटफ्लिक्स पर पांचवां स्पेशल शो है। वे पहले भारतीय कॉमेडियन हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। वीर के पिछले शो जैसे 'अब्रॉड अंडरस्टैंडिंग', 'लॉसिंग इट', 'फॉर इंडिया', और 'लैंडिंग' भी दुनियाभर में सराहे गए हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक की अगली फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। 8 जुलाई को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ केक काटते हुए एक तस्वीर साझा की। उन्होंने बताया कि 'वॉर 2' की शूटिंग खत्म हो गई है और वह इससे गहरे रूप से जुड़ाव महसूस कर रहे हैं। 149 दिन तक चली इस शूटिंग में उन्होंने एक्शन, डांस, खून, पसीना और चोटें सभी का अनुभव किया।
ऋतिक ने अपने सह-कलाकारों की तारीफ की। उन्होंने स्टार एनटीआर जूनियर को बताया कि उनके साथ काम करना शानदार अनुभव रहा। वहीं, कियारा आडवाणी को उन्होंने बेहतरीन अभिनेत्री बताया।
ऋतिक ने कहा कि 'वॉर 2' के लिए डायरेक्टर अयान और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा का विजन शानदार है। उन्होंने पूरी कास्ट और क्रू को हर दिन मेहनत के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही अपने किरदार कबीर को अलविदा कहने में उन्हें कुछ दिन लगेंगे।
यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।