क्या जयपुर में आर्मी डे परेड होगा ऐतिहासिक? राज्यपाल से मिले आर्मी कमांडर
सारांश
Key Takeaways
- आर्मी डे परेड जयपुर में होगी।
- युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया जाएगा।
- यह परेड सैन्य छावनी के बाहर आयोजित की जाएगी।
- राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाएगी।
- जनता और सेना के बीच सीधा संवाद स्थापित होगा।
जयपुर, 26 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय सेना की साउथ वेस्टर्न (सप्त शक्ति) कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह ने राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से औपचारिक मुलाकात की। इस अवसर पर युवा सशक्तीकरण, राष्ट्र निर्माण और वर्ष 2026 में जयपुर में होने वाली आर्मी डे परेड को लेकर गहन चर्चा हुई।
बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि सेना और समाज के बीच संबंधों को और मजबूत किया जाए तथा युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया जाए। विशेष रूप से आर्मी डे परेड 2026 के लिए तैयारियों और इसके प्रभाव पर विचार-विमर्श किया गया।
सरकारी निर्देशों के अनुसार यह पहला अवसर होगा जब आर्मी डे परेड किसी सैन्य छावनी के बाहर आयोजित की जाएगी। इस ऐतिहासिक परेड का आयोजन राजस्थान की राजधानी जयपुर, जिसे 'पिंक सिटी' कहा जाता है, में किया जा रहा है ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक नागरिक भारतीय सेना के वीरता, अनुशासन और सामर्थ्य को नजदीक से देख सकें।
आर्मी डे 2026 के तहत कई आकर्षक और जनसरोकार से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें भवानी निकेतन परिसर में 'नो योर आर्मी' प्रदर्शनी, महल रोड पर भव्य आर्मी डे परेड और सवाई मानसिंह स्टेडियम में 'शौर्य संध्या' प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन आयोजनों के माध्यम से सेना के शौर्य, तकनीक, परंपरा और योगदान को आम जनता के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
यह आयोजन राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ भारतीय सेना के पराक्रम और गौरव का उत्सव होगा। रणबांकुरों की धरती राजस्थान में सेना का यह भव्य आयोजन देशभक्ति की भावना को और मजबूत करेगा तथा युवाओं में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेगा।
भारतीय सेना का यह प्रयास न केवल सैन्य शक्ति का प्रदर्शन होगा, बल्कि जनता से सीधा संवाद स्थापित करने की एक ऐतिहासिक पहल भी साबित होगा।