क्या जया भट्टाचार्या 'दिल्ली क्राइम 3' में अपने किरदार को लेकर खुश हैं?
सारांश
Key Takeaways
- जया भट्टाचार्या की खुशी उनके नए किरदार से जुड़ी है।
- सीरीज में मानव तस्करी की गंभीर कहानी है।
- अभिनय में खुद को समझने का समय देना आवश्यक है।
- इस सीरीज की कहानी में कई मोड़ हैं।
- टीवी और फिल्मों में जया का लंबा और सफल करियर रहा है।
मुंबई, 15 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री जया भट्टाचार्या इन दिनों 'दिल्ली क्राइम सीजन-3' को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। शनिवार को उन्होंने सीरीज में अपने किरदार को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "दिल्ली क्राइम सीजन-3 का हिस्सा बनकर मुझे अत्यंत खुशी हो रही है। हर कलाकार के लिए कभी-कभी थोड़ा रुकना, खुद को समझने का अवसर देना और नए तरीके से अभिनय करने की कोशिश करना बेहद आवश्यक होता है, ताकि वह कहानियों में नई जान डाल सके। इस सीरीज, हमारी टीम और मेरे किरदार को जो पसंद किया जा रहा है, उसके लिए सभी का दिल से धन्यवाद और बहुत-बहुत आभार।"
गौरतलब है कि 'दिल्ली क्राइम सीजन-3' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इसमें जया के अलावा, सयानी गुप्ता, मीता वशिष्ठ, केली दोरजी, अंशुमान पुष्कर, रसिका दुग्गल, और अनुराग अरोड़ा जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
इस सीरीज में मानव तस्करी की कहानी को दर्शाया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि नॉर्थ ईस्ट से नई लड़कियों और बच्चों को दिल्ली-हरियाणा में भेजा जाता है। सीरीज की कहानी में कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे।
इससे पहले सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं। पहला सीजन 2012 में आया था, जिसमें निर्भया गैंगरेप पर आधारित कहानी को दिखाया गया था। इस कहानी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। वहीं, दूसरे सीजन में दिल्ली पुलिस के नैतिक और मानसिक संघर्षों को प्रदर्शित किया गया था। दोनों ही सीजन दर्शकों को बेहद पसंद आए थे और उन्होंने इसकी सराहना की थी।
जया ने अपने लंबे करियर में कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया है। उन्होंने टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में पायल की भूमिका निभाकर दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई। इसके बाद वे 'कसम से', 'झांसी की रानी', और 'ससुराल गेंदा फूल' जैसे कई शो में नजर आईं। टीवी के अलावा, वे 'देवदास' और 'फिजा' जैसी फिल्मों में भी दिखाई दे चुकी हैं।