क्या जीतन राम मांझी एनडीए के साथ हैं? प्रेम कुमार का बड़ा बयान

Click to start listening
क्या जीतन राम मांझी एनडीए के साथ हैं? प्रेम कुमार का बड़ा बयान

सारांश

बिहार के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि जीतन राम मांझी एनडीए के साथ हैं और सीट शेयरिंग का फॉर्मूला जल्द सुलझेगा। जानें इस पर क्या कहा गया।

Key Takeaways

  • जीतन राम मांझी एनडीए का हिस्सा हैं।
  • सीट शेयरिंग का फॉर्मूला जल्द सुलझेगा।
  • किसानों के लिए यूरिया की उपलब्धता पर ध्यान दिया जाएगा।
  • सरकार कालाबाजारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
  • सहकारिता से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

मोतिहारी, 14 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने यह स्पष्ट किया है कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी एनडीए के साथ हैं और बहुत जल्द सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सुलझा लिया जाएगा।

प्रेम कुमार का यह बयान तब आया है जब जीतन राम मांझी ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो वह अकेले 50 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं।

मोतिहारी में मीडिया से बातचीत के दौरान, प्रेम कुमार ने कहा कि एनडीए में सीटों का बंटवारा हमारे नेताओं द्वारा किया जाता है, और हिस्सा मांगना गलत नहीं है। जैसा कि लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सुलझाया गया था, विधानसभा चुनाव में भी ऐसा ही होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि जीतन राम मांझी हमारे साथ हैं, और उनकी चिंताओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा। सीट शेयरिंग के लिए किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

इस दौरान, उन्होंने किसानों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए मोतिहारी के डीएम को फोन कर निर्देश दिया कि किसानों को यूरिया समय पर उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने कहा कि अगर कालाबाजारी हो रही है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार किसानों के साथ है।

मंत्री प्रेम कुमार ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'मैं मुजफ्फरपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की वार्षिक आमसभा में शामिल हुआ और सभा को संबोधित किया। इस आमसभा में सहकारिता से जुड़े कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में किसानों, महिला समूहों और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर चर्चा की गई।'

उन्होंने आगे लिखा कि मैंने आश्वस्त किया कि सहकारिता से जुड़े सभी मुद्दों के शीघ्र समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। ऐसी आमसभाएं न केवल सहकारी संस्थाओं की जवाबदेही को मजबूत करती हैं बल्कि आमजन का विश्वास भी बढ़ाती हैं।

Point of View

NationPress
14/09/2025

Frequently Asked Questions

क्या जीतन राम मांझी एनडीए के साथ हैं?
हां, बिहार के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि जीतन राम मांझी एनडीए के साथ हैं।
सीट शेयरिंग का फॉर्मूला कब सुलझेगा?
प्रेम कुमार ने कहा है कि यह फॉर्मूला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।
किसानों की समस्याओं का समाधान कैसे होगा?
उन्होंने डीएम को निर्देश दिया है कि किसानों को समय पर यूरिया उपलब्ध कराई जाए।