क्या जून 2026 तक देश के हर गांव में पहुंचेगा 4जी नेटवर्क?

Click to start listening
क्या जून 2026 तक देश के हर गांव में पहुंचेगा 4जी नेटवर्क?

सारांश

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का महत्वपूर्ण बयान, जिसमें 4जी नेटवर्क का हर गांव में विस्तार करने का संकल्प व्यक्त किया गया। जानिए इस योजना से ग्रामीण विकास और आत्मनिर्भरता को कैसे मिलेगा नया आयाम।

Key Takeaways

  • 4जी नेटवर्क का विस्तार ग्रामीण भारत के लिए महत्वपूर्ण है।
  • सतत बिजली की उपलब्धता से विकास को नई गति मिलेगी।
  • केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का संकल्प ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी क्रांति लाएगा।

शिवपुरी, 9 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बसई में 2.5 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास किया। इस उपकेंद्र से सैकड़ों आदिवासी एवं सीमावर्ती परिवारों को सतत और भरोसेमंद बिजली मिलेगी, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, छोटे व्यवसाय और स्थानीय उद्योगों को मजबूती मिलेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास एवं आत्मनिर्भरता को नई गति मिलेगी।

इस अवसर पर केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जून 2026 तक देश के हर गांव में 4जी नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा, "आज भारत में 120 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता हैं, और गांव-गांव तक 4जी उपलब्धता ग्रामीण भारत को डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगी।"

उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि बिजली, पानी और मोबाइल की व्यवस्था में हर क्षेत्र में युद्ध स्तर पर काम हो रहा है। उनके अनुसार, आज देश की 140 करोड़ की आबादी में 120 करोड़ लोगों के हाथ में मोबाइल है। जिस गांव में सिग्नल नहीं आता, वो जिम्मेदारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के कंधे पर है। जून 2026 तक हर गांव में 4जी लाने का हमने संकल्प लिया है। हम इस संकल्प को पूरा करेंगे।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि कोलारस विधानसभा अंतर्गत लुकवासा में आज, नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण एवं पूज्य पिताश्री श्रद्धेय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि यह अत्याधुनिक पंचायत भवन ग्रामीण लोकतंत्र को सशक्त आधार प्रदान करते हुए जनसेवा, सहभागिता और पारदर्शिता का मजबूत केंद्र बनेगा। यहां स्थापित पूज्य पिताश्री की प्रतिमा सेवा, कर्तव्यनिष्ठा और जनकल्याण के आदर्शों का प्रतीक बनकर आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

इसके अलावा, कोलारस के बदरवास में आज भारतीय डाक विभाग के अत्याधुनिक उप-डाकघर का शुभारंभ किया गया। यह उप-डाकघर पेंशन, सब्सिडी और बचत की सुरक्षा करेगा और ग्रामीण भारत को सशक्त, आत्मनिर्भर और डिजिटल भारत से जोड़ने की मजबूत कड़ी बनेगा।

Point of View

बल्कि ग्रामीण भारत के लिए विकास और आत्मनिर्भरता का एक नया अध्याय भी खोलेगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह कदम देश के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो हर गांव को डिजिटल युग में लाने का कार्य करेगा।
NationPress
10/01/2026

Frequently Asked Questions

कब तक हर गांव में 4जी नेटवर्क पहुंचेगा?
जून 2026 तक हर गांव में 4जी नेटवर्क पहुंचाने का संकल्प लिया गया है।
इस योजना से ग्रामीणों को क्या लाभ होगा?
इससे ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, छोटे व्यवसाय और स्थानीय उद्योगों में सुधार होगा।
Nation Press