क्या यूपी के औरैया में कमल वर्मा के आवास और दफ्तर पर एनआईए ने छापेमारी की?

Click to start listening
क्या यूपी के औरैया में कमल वर्मा के आवास और दफ्तर पर एनआईए ने छापेमारी की?

सारांश

उत्तर प्रदेश के औरैया में कमल वर्मा के आवास और दफ्तर पर एनआईए की छापेमारी एक गंभीर हथियार तस्करी के मामले में की गई है। इस छापेमारी की जानकारी में सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जानिए इस मामले की पूरी जानकारी।

Key Takeaways

  • एनआईए की छापेमारी कमल वर्मा के आवास पर की गई है।
  • यह कार्रवाई हथियार तस्करी से संबंधित है।
  • छापेमारी में बम निरोधक दस्ते शामिल थे।
  • पुलिस ने सुरक्षा के लिए भारी बल तैनात किया है।
  • कमल वर्मा तीन भाइयों में से एक हैं।

औरैया, 4 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम उत्तर प्रदेश के औरैया में पेट्रोल पंप व नैना इलेक्ट्रॉनिक के संचालक कमल वर्मा के आवास और दफ्तरों पर छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई हथियार तस्करी से जुड़े मामले में की गई है।

जानकारी के अनुसार, नामचीन असलहा सप्लायर सर्राफ के ठिकानों पर एनआईए की टीम ने बुधवार रात करीब डेढ़ बजे छापेमारी की। टीम ने निझाई मुहल्ला, जिला अस्पताल रोड किनारे नायारा पेट्रोल पंप, चार घरों, सराफा बाजार में गन हाउस व दुकानों पर तलाशी अभियान चलाया है।

साथ ही, बम निरोधक दस्ते भी एनआईए के साथ थे। टीम पेट्रोल पंप के पीछे की पार्किंग की जमीन में तलाशी कर रही है और पेट्रोल पंप कर्मियों से पूछताछ की जा रही है।

सुरक्षा के दृष्टिगत शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और प्रतिष्ठानों के अंदर दस्तावेज व डिजिटल रिकॉर्ड खंगालने की जानकारी सामने आई है। हालांकि, अभी तक अधिकारियों ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, जिससे कार्रवाई की वजह और अधिक गोपनीय बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, सराफा कारोबारी कमल वर्मा तीन भाई हैं। रविकांत वर्मा उर्फ लाले व्यापार मंडल कंछल गुट के जिलाध्यक्ष हैं और प्रांतीय नेता हैं। तीसरा भाई अजयकांत शशि वर्मा है। इनके पिता महेश वर्मा ने सराफा बाजार से कारोबार शुरू किया था। छोटी सी ज्वैलर्स की दुकान थी और गन हाउस भी था। पेट्रोल बसों का संचालन भी औरैया, कन्नौज, इटावा रूट पर करते थे। कारोबार में तेजी के साथ ही उन्होंने कम समय में बड़े कारोबारियों, उद्यमियों में अपना नाम शामिल कर लिया। पुरुलिया आर्म्स ड्राप केस में सैकड़ों एके-47 राइफलें और हजारों गोला-बारूद गिराए गए थे।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण की टीम अभी भी कमल वर्मा के आवास और दुकानों पर तलाशी कर रही है। घर के बाहर बाहरी फोर्स के साथ जिले की पुलिस सुरक्षा में तैनात है। एनआईए टीम ठिकानों पर छापेमारी करते हुए दस्तावेजों को जुटा रही है।

Point of View

बल्कि यह संकेत भी देता है कि सुरक्षा एजेंसियां गंभीर मामलों में सक्रिय हैं। इस प्रकार की कार्रवाई से समाज में जागरूकता बढ़ेगी और अपराधियों को एक मजबूत संदेश जाएगा।
NationPress
08/12/2025

Frequently Asked Questions

एनआईए ने क्यों छापेमारी की?
एनआईए ने हथियार तस्करी के संबंध में कमल वर्मा के आवास और दफ्तरों पर छापेमारी की।
कमल वर्मा कौन हैं?
कमल वर्मा एक प्रमुख पेट्रोल पंप और इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी हैं।
क्या छापेमारी में बम निरोधक दस्ते शामिल थे?
हाँ, छापेमारी के दौरान बम निरोधक दस्ते भी मौजूद थे।
इस कार्रवाई से क्या संदेश मिलता है?
यह कार्रवाई सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता और हथियार तस्करी के खिलाफ कड़े कदम उठाने की प्रतिबद्धता दर्शाती है।
क्या और भी छापेमारी की जा रही है?
हाँ, एनआईए की टीम अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है।
Nation Press