क्या कर्नाटक में उधार के पैसे चुकाने का झांसा देकर महिला का गैंगरेप हुआ?
सारांश
Key Takeaways
- उधार के पैसे चुकाने का झांसा देकर महिला का गैंगरेप
- पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
- इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए
कोप्पल (कर्नाटक), 17 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। कर्नाटक के कोप्पल में एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है, जिसमें उसे उधार के 5,000 रुपए चुकाने का झांसा देकर बुलाया गया। इस मामले में पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यलबुर्गा पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में पीड़िता ने बताया कि लक्ष्मण ने उसे 5 हजार रुपए चुकाने के बहाने कुष्टुगी बुलाया। वहां उसे बाइक पर बिठाकर ले जाया गया और फिर जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर उसका रेप किया गया।
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(20), 70, 351(2), और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।
कुछ हफ्ते पहले भी कर्नाटक से गैंगरेप की एक घटना सामने आई थी, जिसमें 30 वर्षीय महिला के साथ तीन लोगों ने ज्यादती की थी। पुलिस ने उस मामले में भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
इस घटना से संबंधित और जानकारी का इंतज़ार किया जा रहा है।