क्या स्वतंत्रता सेनानी करतार सिंह सराभा का जीवन मातृभूमि के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता है?

Click to start listening
क्या स्वतंत्रता सेनानी करतार सिंह सराभा का जीवन मातृभूमि के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता है?

सारांश

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्वतंत्रता सेनानी करतार सिंह सराभा के बलिदान दिवस पर उनके योगदान को याद किया। उनके साहस और त्याग की कहानी आज भी हर भारतीय को प्रेरित करती है। जानें उनके जीवन के बारे में और उनकी प्रेरणादायक गाथा।

Key Takeaways

  • करतार सिंह सराभा का जीवन मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
  • उनकी प्रेरणा आज भी हर एक राष्ट्रभक्त के लिए महत्वपूर्ण है।
  • स्वतंत्रता संग्राम में उनके बलिदान ने जनाक्रोश को प्रखर बनाया।

नई दिल्ली, 16 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्वतंत्रता सेनानी करतार सिंह सराभा के बलिदान दिवस पर उन्हें याद करते हुए कहा कि सराभा का जीवन हर एक राष्ट्रभक्त के लिए मातृभूमि के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा।

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “देश की स्वतंत्रता को जीवन का ध्येय बनाने वाले स्वतंत्रता सेनानी करतार सिंह सराभा जी को कोटि-कोटि नमन करता हूं। गदर पार्टी के माध्यम से उन्होंने विदेश में रह रहे भारतीयों को मां भारती की स्वाधीनता के लिए प्रेरित किया। उनके बलिदान से उपजे जनाक्रोश ने आजादी के आंदोलन को और अधिक प्रखर बना दिया। करतार सिंह सराभा जी का जीवन हर एक राष्ट्रभक्त के लिए मातृभूमि के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा।“

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा, “मां भारती की परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने के लिए हंसते-हंसते प्राणोत्सर्ग कर देने वाले महान क्रांतिकारी, अमर शहीद करतार सिंह सराभा जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपके साहस, त्याग एवं बलिदान की गाथा युगों-युगों तक हर भारतवासी को प्रेरित करती रहेगी।“

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर लिखा, “महान क्रांतिकारी अमर शहीद करतार सिंह सराभा जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटिश: नमन।“

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, “मां भारती की स्वतंत्रता के लिए अल्पायु में ही अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर क्रांतिकारी शहीद करतार सिंह सराभा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उनका जीवन साहस व देशभक्ति का प्रतीक है जो हर भारतीय के हृदय में आज भी अमर प्रेरणा बनकर विद्यमान है।“

उत्तराखंड भाजपा की ओर से एक्स पर लिखा गया, “शौर्य, साहस, त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति, महान क्रांतिकारी शहीद करतार सिंह सराभा की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन। देश की स्वतंत्रता के लिए आपने जिस निडरता और अटूट समर्पण के साथ संघर्ष किया, वह सदैव आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा और देशभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा।“

Point of View

NationPress
16/11/2025

Frequently Asked Questions

करतार सिंह सराभा कौन थे?
करतार सिंह सराभा एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उनका बलिदान दिवस कब मनाया जाता है?
उनका बलिदान दिवस हर साल 16 नवंबर को मनाया जाता है।
वे किस पार्टी से जुड़े थे?
वे गदर पार्टी के सदस्य थे, जिसने विदेश में रह रहे भारतीयों को स्वतंत्रता के लिए प्रेरित किया।
Nation Press