क्या कार्तिक आर्यन ने अपने बर्थडे पर फैंस को तोहफा दिया?

Click to start listening
क्या कार्तिक आर्यन ने अपने बर्थडे पर फैंस को तोहफा दिया?

सारांश

कार्तिक आर्यन ने अपने जन्मदिन पर फैंस को एक अद्भुत तोहफा दिया है। उनकी और अनन्या पांडे की साथ में फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का टीजर जारी हुआ है। इस टीजर में रोमांस और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला है।

Key Takeaways

  • कार्तिक आर्यन का जन्मदिन खास रहा।
  • फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का टीजर जारी।
  • फिल्म में रोमांस और कॉमेडी का सम्मिश्रण।
  • रिलीज़ की तारीख: 25 दिसंबर।
  • बजट: 150 करोड़।

नई दिल्ली, 22 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। कार्तिक आर्यन ने अपने 35वें जन्मदिन पर अपने फैंस को एक शानदार तोहफा दिया है। इस खास मौके पर उनकी और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का टीजर जारी किया गया।

टीजर में कार्तिक और अनन्या के बीच बेहतरीन रोमांस देखने को मिल रहा है, और फैंस फिल्म के अनोखे डॉयलॉग से काफी उत्साहित हैं।

हालांकि, क्रिसमस पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का टीजर छोटा है, लेकिन इस छोटे से टीजर में ही कार्तिक और अनन्या की शानदार केमिस्ट्री देखी जा सकती है। टीजर की शुरुआत में कार्तिक मजेदार डायलॉग कहते हैं, 'मलाइका से लेकर मलाला तक, उर्फी से लेकर कमला तक, कोई भी इस मामाज बॉय को हाथ से ना जाने दें।' वहीं, अनन्या को साल 2025 में 90 के दशक का पवित्र प्यार चाहिए। कार्तिक उसके विपरीत हैं, अब देखना होगा कि दोनों की जोड़ी कैसे बनेगी।

टीजर में अनन्या और कार्तिक ने कॉमेडी के अलावा बोल्ड सीन्स भी दिए हैं। इस टीजर को अनन्या पांडे ने साझा किया है और कार्तिक को जन्मदिन की बधाई भी दी है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'आपके रूमी की ओर से आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।'

इस फिल्म के डायरेक्टर समीर विद्वांस हैं और इसे करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इससे पहले समीर विद्वांस ने कार्तिक के साथ फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' बनाई थी, जो पर्दे पर औसत कमाई कर पाई थी। लेकिन इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि इसमें कॉमेडी और रोमांस दोनों भरपूर मात्रा में देखने को मिलेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म 150 करोड़ के बजट में बनाई गई है।

फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस' भी 25 दिसंबर को आ रही है। अब देखना होगा कि दर्शक पर्दे पर रोमांस और लव स्टोरी को पसंद करते हैं या देशभक्ति से भरी कहानियों को सराहते हैं।

Point of View

जिससे उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी।
NationPress
28/11/2025

Frequently Asked Questions

फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' कब रिलीज होगी?
फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
टीजर में किसका रोमांस दिखाया गया है?
टीजर में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे का रोमांस दिखाया गया है।
इस फिल्म के डायरेक्टर कौन हैं?
इस फिल्म के डायरेक्टर समीर विद्वांस हैं।
Nation Press