क्या केन विलियमसन ने टेस्ट में सर्वाधिक रन के मामले में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज को पछाड़ दिया?
सारांश
Key Takeaways
- केन विलियमसन ने वापसी के बाद हाशिम आमला को पीछे छोड़ा।
- विलियमसन ने 52 रन बनाकर टेस्ट में नया मुकाम हासिल किया।
- आमला के रन 9,282 हैं, जबकि विलियमसन के 9,328।
- विलियमसन 10,000 रन तक पहुँचने के करीब हैं।
क्राइस्टचर्च, 2 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने लगभग 1 वर्ष बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते ही दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज को सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया।
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार से क्राइस्टचर्च में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट आरंभ हुआ है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
केन विलियमसन तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 52 रन की पारी खेली। पारी का 7वां रन बनाते ही विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम आमला को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया।
विलियमसन के 106 टेस्ट की 187 पारियों में 9,328 रन हो गए हैं। उन्होंने 33 शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विलियमसन 16वें स्थान पर हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के महान बल्लेबाज हाशिम आमला ने 2004 से 2019 के बीच 124 टेस्ट की 215 पारियों में 9,282 रन बनाए हैं। आमला ने 28 शतक और 41 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 311 है। आमला जैक कैलिस के बाद टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। कैलिस ने 1995 से 2013 के बीच 166 टेस्ट की 280 पारियों में 45 शतक और 58 अर्धशतक बनाते हुए 13,289 रन बनाए थे। ओवरऑल सूची में कैलिस चौथे स्थान पर हैं।
200 टेस्ट की 329 पारियों में 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं। 159 टेस्ट की 290 पारियों में 39 शतक और 66 अर्धशतक की मदद से 13,551 रन बनाकर इंग्लैंड के जो रूट दूसरे और 168 टेस्ट की 287 पारियों में 41 शतक और 62 अर्धशतक की मदद से 13,378 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग तीसरे स्थान पर हैं। 164 टेस्ट की 286 पारियों में 36 शतक और 63 अर्धशतक की मदद से 13,288 रन बनाकर राहुल द्रविड़ पांचवें स्थान पर हैं।