क्या केंद्र सरकार का खजाना बिहार के लिए खुला है? : शाहनवाज हुसैन

Click to start listening
क्या केंद्र सरकार का खजाना बिहार के लिए खुला है? : शाहनवाज हुसैन

सारांश

क्या बिहार के लिए केंद्र सरकार का खजाना खुला है? भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने नीतीश कुमार और पीएम मोदी की मुलाकात पर महत्वपूर्ण बातें साझा की हैं। जानें इस मुलाकात के पीछे की कहानी और बिहार के लिए नई संभावनाएं।

Key Takeaways

  • केंद्र सरकार का खजाना बिहार के लिए खुला है।
  • नीतीश कुमार और पीएम मोदी की मुलाकात सकारात्मक रही है।
  • टीएमसी की ध्रुवीकरण की राजनीति पर सवाल उठाया गया।
  • बंगाल में कलात्मक स्वतंत्रता की कमी पर चिंता व्यक्त की गई।
  • महाराष्ट्र में भाजपा का मजबूत प्रदर्शन जारी है।

नई दिल्ली, 22 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी के बीच हुई मुलाकात पर कहा कि एनडीए की बिहार में सरकार बनने के बाद यह पहली बार है जब नीतीश कुमार दिल्ली आए और पीएम मोदी से मिले। यह मुलाकात बहुत ही सकारात्मक रही है। हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार का खजाना बिहार के लिए खुला है.

नई दिल्ली में राष्ट्र प्रेस के साथ बातचीत में भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जोड़ी एक सफलता साबित हुई है। शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी ने भाग लिया और पहली बार नीतीश कुमार शपथग्रहण के बाद दिल्ली आए। दोनों के बीच एक शानदार बैठक हुई है। बिहार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा नई पार्टी बनाने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हुमायूं कबीर टीएमसी के एजेंट हैं। ममता बनर्जी ने जानबूझकर उनसे नई पार्टी बनवाई है ताकि ध्रुवीकरण हो और ममता से नाराज मुस्लिम वोटर विपक्ष के पास न जाएं, बल्कि बंट जाएं। यह पूरी स्क्रिप्ट ममता बनर्जी ने लिखी है। टीएमसी ध्रुवीकरण की चाल चल रही है और वोट बैंक की राजनीति कर रही है। बंगाल की जनता इसका जवाब देगी।

उन्होंने बंगाली गायिका के विरोध पर कहा कि बंगाल में सारी मर्यादाएं टूट रही हैं। कलाकारों को प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी जा रही है। मानो इस्लामिक स्टेट की हुकूमत चल रही हो। पूजा करने या 'श्री राम' बोलने पर ममता बनर्जी भड़क जाती हैं, अब गाने पर भी राजनीति हो रही है।

भाजपा नेता ने महाराष्ट्र निकाय चुनाव पर कहा कि विपक्ष नाम की कोई चीज बचने वाली नहीं लगती। बिहार से जो सुनामी चली थी, वह महाराष्ट्र भी पहुंच गई है। भाजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अरुणाचल प्रदेश में भी जीत हासिल की है और गोवा में भी जीत रही है। जहां भी चुनाव होंगे, वहां भाजपा ही आएगी।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बांग्लादेश में जिहादियों की हरकतों की पूरे दुनिया के मुसलमानों को खड़े होकर निंदा करनी चाहिए। इन लोगों ने इस्लाम को बदनाम किया है। मुस्लिम का चोला पहनकर ये इंसानियत के दुश्मन हैं। सबसे ज्यादा नुकसान इस्लाम को मानने वालों का ही हुआ है। बांग्लादेशियों की खैर नहीं। भारत सरकार चिंता जता रही है। शेख हसीना ने भी इन घटनाओं की निंदा की है।

Point of View

यह स्पष्ट है कि बिहार में राजनीतिक गतिशीलता तेजी से बदल रही है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच सहयोग की संभावनाएं बढ़ रही हैं। यह समय बिहार के विकास के लिए एक नया अवसर प्रदान कर सकता है।
NationPress
22/12/2025

Frequently Asked Questions

केंद्र सरकार का खजाना बिहार के लिए क्यों खुला है?
केंद्र सरकार ने बिहार के विकास के लिए नई योजनाओं और सहयोग का आश्वासन दिया है।
नीतीश कुमार और पीएम मोदी की मुलाकात का क्या महत्व है?
यह मुलाकात बिहार के विकास और राजनीति में सहयोग को दर्शाती है।
Nation Press