क्या आरजेडी नेता के बयान बिहार में गुंडाराज को बढ़ावा दे रहे हैं? - शायना एनसी
सारांश
Key Takeaways
- शायना एनसी का बयान आरजेडी के सुनील सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया है।
- गुंडाराज की समस्या बिहार की राजनीति में गंभीरता से उठाई जा रही है।
- जनता प्रगति की राजनीति चाहती है, न कि लूटमार की।
- राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर शायना एनसी का तंज।
- बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत की संभावना।
मुंबई, १३ नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। शिवसेना की नेता शायना एनसी ने आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह के बयान पर तीखा जवाब दिया है। सुनील सिंह ने कहा था कि बिहार में नेपाल और बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। शायना एनसी ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये लोग बिहार में गुंडाराज को बढ़ावा दे रहे हैं।
शायना एनसी ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि बिहार की जनता ने ऐसे लोगों को नकार दिया है। जनता प्रगति की राजनीति चाहती है, और जो लोग लूटमार, जंगलराज, डकैती, और लुटेरों की भाषा बोलते हैं, उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए।
आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि अगर चुनाव में धांधली हुई, तो बिहार को नेपाल और बांग्लादेश बना देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया हाउस पर दबाव डालकर कुछ लोगों के मस्तिष्क को प्रभावित किया गया है।
वहीं, शिवसेना के चिह्न को लेकर शायना एनसी ने कहा कि चूंकि मामला अदालत में है, इसलिए वह ज्यादा कुछ नहीं कहेंगी, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि 21 जनवरी को धनुष-बाण का चुनाव चिह्न सिर्फ एकनाथ शिंदे और शिवसेना को मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि दो-तिहाई सदस्यों ने हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को अपनाया है, जो एक ऐतिहासिक निर्णय था। इसके बाद, विधानसभा चुनावों में भी ऐतिहासिक जीत देखी गई। स्पष्ट है कि जनता और कार्यकर्ताओं का समर्थन एकनाथ शिंदे के साथ है।
शिवसेना की नेता शायना एनसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश दौरे पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राजनीति में कोई रुचि नहीं है, बल्कि उन्हें सिर्फ विदेश यात्रा करना पसंद है। इस दौरान वह भारत को अपमानित करने का काम करते हैं, यही उनकी रणनीति है। इसलिए जनता ने उन्हें नकार दिया है। हमें विश्वास है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत निश्चित है। राहुल गांधी आठ महीने बाद फिर से वोट चोरी का आरोप लगाएंगे।