क्या बिहार में हत्या और डकैती सामान्य हो गई है? राजद नेता की हत्या पर सुखदेव भगत

सारांश
Key Takeaways
- बिहार में हत्या और डकैती की घटनाएँ सामान्य हो गई हैं।
- कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाए हैं।
- राजद नेता राजकुमार राय की हत्या ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है।
नई दिल्ली, ११ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार की राजधानी पटना में राजद नेता की हत्या के मामले में राजनीति में उबाल आ गया है। कांग्रेस ने नीतीश सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर प्रश्न उठाए हैं। उनका कहना है कि बिहार में हत्या, लूटपाट और डकैती की घटनाएँ अब एक आम बात हो गई हैं।
कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने पटना में राजद नेता की हत्या पर कहा, "बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी बिगड़ चुकी है। हत्या, लूटपाट या डकैती की घटनाएँ आम हो चुकी हैं। कल जब राजद नेता की हत्या हुई और आज भी लोग इन घटनाओं को देख रहे हैं, तो ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन पूरी तरह से लाचार हो गया है।"
उन्होंने आगे पीएम मोदी द्वारा संघ प्रमुख मोहन भागवत की तारीफ पर कटाक्ष करते हुए कहा, "यह कितनी बड़ी विडंबना है कि स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस की कोई भूमिका नहीं थी। कई मौकों पर वे अंग्रेजों के साथ खड़े दिखे। उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन और संविधान का विरोध किया। उनके मुख्यालय में लंबे समय तक राष्ट्रध्वज भी नहीं फहराया गया। ऐसे में पीएम मोदी द्वारा उनकी तारीफ करना आश्चर्यजनक है। मैं पूछता हूँ, राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान क्या रहा?"
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने प्रण लिया है कि वे आरएसएस की झूठी प्रशंसा करेंगे, जिसका कोई जवाब नहीं दे पाएगा। मैं पूछता हूँ, क्या आरएसएस संविधान के प्रावधानों और मूल्यों के साथ खड़ा है? उन्हें जब भी अवसर मिला, उन्होंने बाबासाहेब का विरोध किया और उनके पुतले तक जलाए। प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए आरएसएस प्रमुख की तारीफ करना संविधान का माखौल उड़ाने वाली बात है।"
ज्ञात हो कि बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की रात राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास अपराधियों ने राजद नेता राजकुमार राय का गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक जमीन कारोबार में भी जुड़े हुए बताए जाते हैं। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।