क्या बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ होगा? : नित्यानंद राय

सारांश
Key Takeaways
- प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा 18 जुलाई को।
- विपक्ष की स्थिति नाजुक है।
- बिहार के लिए 3 लाख करोड़ का प्रावधान।
- विकास योजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण होगा।
मोतिहारी, १७ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी १८ जुलाई को बिहार के एकदिवसीय दौरे पर मोतिहारी आने वाले हैं। इस दौरे को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष हताश और निराश है। उनका कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ होने वाला है।
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के मोतिहारी दौरे के बारे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से विपक्ष को भय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और तेजस्वी यादव का इस साल होने वाले चुनाव में सूपड़ा साफ होने वाला है।
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री बार-बार बिहार आ रहे हैं। वे अब तक ५२ बार बिहार आ चुके हैं और इस दौरान उन्होंने न केवल बिहार के विकास की गति बढ़ाई है बल्कि अलग से तीन लाख करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया है।"
उन्होंने आगे कहा कि बिहार के विकास को जो गति मिली है, वह प्रधानमंत्री के सहयोग और मार्गदर्शन में मिली है। विकास योजनाओं को नीतीश कुमार धरातल पर उतार रहे हैं। जब प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, तब वे सौगात लेकर आते हैं, फिर भी विपक्ष को क्यों तकलीफ हो रही है, यह समझ से बाहर है। राजद तो परिवारवादी और भ्रष्टाचारी पार्टी है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में इतनी भीड़ जुटती है कि विपक्ष वाले घबरा गए हैं।
वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोतिहारी में ७,२१७ करोड़ रुपए की राशि से विकास योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वे बिहार की यात्रा कर राज्य के विकास में अभूतपूर्व योगदान करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने बिहार को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। उनके मन में बिहार बसता है और राज्य की जनता उनके प्रेम के लिए आभारी है। प्रधानमंत्री की यात्राओं से बिहार जैसे पिछड़े राज्य के तेज ढांचागत विकास को लगातार ऊर्जा मिली है।