क्या कांग्रेस ने कमीशनखोरी छुपाने के लिए ललित नारायण मिश्रा की हत्या करवाई? भाजपा सांसद का बड़ा आरोप

सारांश
Key Takeaways
- कांग्रेस पर कमीशनखोरी के आरोप
- ललित नारायण मिश्रा की हत्या का संदर्भ
- भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का बयान
- सीबीआई की चार्जशीट का उल्लेख
- अटल बिहारी वाजपेयी का भूमिकानुक्रम
नई दिल्ली, 29 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि क्या कांग्रेस पार्टी ने ललित नारायण मिश्रा की हत्या कमीशनखोरी को छुपाने के लिए करवाई? उन्होंने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की।
निशिकांत दुबे ने सोमवार को अपनी पोस्ट में लिखा, "क्या कांग्रेस ने अपनी कमीशनखोरी को छुपाने के लिए तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा की हत्या करवाई?"
उन्होंने इस घटनाक्रम को छह बिंदुओं में स्पष्ट करते हुए इसे 'घोर कलयुग' करार दिया।
उन्होंने आगे कहा, "भारत सरकार ने 1972-73 में एक फर्जी आयात-निर्यात लाइसेंस जारी किया। उस समय ललित नारायण मिश्रा विदेश व्यापार मंत्री थे, और पैसे का लेन-देन प्रारम्भ हुआ। उस वक्त 1 लाख 20 हजार रूपये प्रति माह का लेन-देन हुआ, जिससे संसद में हंगामा मचा और 1973 में जांच शुरू हुई। ललित बाबू का मंत्रालय बदलकर उन्हें रेल मंत्री बनाया गया। 1974 के सितंबर में सीबीआई ने चार्जशीट दायर की। आरोप यह था कि फर्जी कंपनी बनाकर लेन-देन किया गया था, जो सिद्ध हुआ।"
भाजपा सांसद ने यह भी कहा, "दिसंबर 1974 में हमारे नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने ललित नारायण मिश्रा की धज्जियां उड़ाते हुए उनके पैसे के लेन-देन के सबूत पेश किए। सीबीआई चार्जशीट के आधार पर विशेषाधिकार लाया गया। 3 जनवरी 1975 को क्या इसी भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए ललित बाबू को बम विस्फोट से उड़ा दिया गया? यह वास्तव में घोर कलयुग है।"
यह पहली बार नहीं है, जब निशिकांत दुबे ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे पहले, उन्होंने कांग्रेस पर 8 लाख करोड़ की टैक्स छूट दे कर गरीबों को लूटने और 'कॉरपोरेट दलाली' का आरोप भी लगाया था।
निशिकांत दुबे ने कहा था कि सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 2004 से 2014 के कार्यकाल में बड़े व्यापारियों को 8 लाख करोड़ रुपये की टैक्स छूट देकर गरीबों से लूट की और अमीरों को मालामाल किया।