क्या दीपावली पर छुट्टी की जरूरत नहीं है? ईद पर भी यही कहें: राहुल सिन्हा

सारांश
Key Takeaways
- राहुल सिन्हा ने अखिलेश यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
- धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप।
- राजू बिस्ता पर हमले को टीएमसी की साजिश करार दिया गया।
कोलकाता, 19 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राहुल सिन्हा ने तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि यदि अखिलेश यादव को दीपावली की छुट्टी की आवश्यकता नहीं है, तो उन्हें यह भी कहकर दिखाना चाहिए कि ईद की छुट्टी की भी जरूरत नहीं है।
राहुल ने कहा, "अगर अखिलेश यादव में हिम्मत है, तो एक बार बोलकर दिखाएं कि ईद की छुट्टी की आवश्यकता नहीं है। तब यह साबित होगा कि वे सच में समानता की बात करते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि वे ऐसा कहने का साहस नहीं जुटा पाएंगे।"
उन्होंने आगे कहा कि जो सनातनी हिंदू हैं, उन्हें अपने त्योहारों पर छुट्टी की आवश्यकता होती है, जबकि अखिलेश यादव जैसे नेता धर्मनिरपेक्षता का ढोंग करते हैं और हिंदू भावनाओं को आहत करते हैं। अखिलेश को छुट्टी की नहीं, बल्कि सनातनी समाज को अपने त्योहारों पर सम्मान की आवश्यकता है।
दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ता पर हुए हमले को लेकर भी राहुल ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राजू बिस्ता त्रिपक्षीय बैठक के माध्यम से पहाड़ी मुद्दों पर शांति स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन टीएमसी नहीं चाहती कि गोरखा क्षेत्र में स्थायी समाधान निकले। राजू बिस्ता पर हमला पूरी तरह से टीएमसी की साजिश है। हम मांग करते हैं कि हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए।
राहुल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा ताकि गोरखालैंड मुद्दा अनसुलझा रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शांति नहीं चाहतीं। अगर केंद्र सरकार समाधान की कोशिश करती है, तो वह नाराज हो जाती हैं, क्योंकि समस्या बनी रहने से उन्हें राजनीतिक फायदा होता है।
उन्होंने यह भी कहा कि टीएमसी द्वारा एसआईआर के खिलाफ निकाली जा रही रैलियां इस बात का प्रमाण हैं कि पार्टी वोटर लिस्ट में फर्जी नामों की सफाई से डर रही है। जितनी अधिक रैलियां तृणमूल कांग्रेस करेगी, उतनी ही उनकी पुरानी फर्जी वोटर पॉलिसी जनता के सामने बेनकाब होगी।