क्या कांग्रेस चुनाव हारने के बाद 'वोट चोरी' का रोना रोती है?

Click to start listening
क्या कांग्रेस चुनाव हारने के बाद 'वोट चोरी' का रोना रोती है?

सारांश

बिहार में महागठबंधन की हार के बाद सियासी बयानों का सिलसिला जारी है। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता श्रीराज नायर ने कांग्रेस पर तंज कसा है। जानें उनका क्या कहना है और इस पर राजनीतिक प्रतिक्रिया क्या है।

Key Takeaways

  • श्रीराज नायर ने कांग्रेस पर तंज कसा है।
  • बिहार में एनडीए की जीत हुई है।
  • राहुल गांधी चुनाव हारने पर जिम्मेदारी नहीं लेते।
  • वोट चोरी का आरोप हारने पर ही लगाया जाता है।
  • दिल्ली विस्फोट पर कार्रवाई की मांग की गई है।

मुंबई, 19 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में महागठबंधन की हार पर सियासत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जब ये चुनाव हारते हैं तभी इनको वोट चोरी की बात याद आती है।

श्रीराज नायर ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत करते हुए कहा, "बिहार की जनता ने वोट देकर एनडीए को भारी मतों से विजयी बनाया है। यह बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के आधार पर स्पष्ट है। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।"

नायर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब भी राहुल किसी चुनाव में हारते हैं, तो वह अपनी जिम्मेदारी न लेकर चुनाव आयोग पर दोष डाल देते हैं और कभी एसआईआर, ईवीएम, वीवीपैट आदि पर आरोप लगाते हैं। जबकि उन्हें यह भी पता है कि उनकी पार्टी हार के पीछे असली कारण क्या है। यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को, जो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, अपने बयानों के प्रति सतर्क रहना चाहिए। लेकिन वह ओछी हरकतें करने से बाज नहीं आ रहे हैं, जो गलत है। उन्हें याद रखना चाहिए कि 2014 में यूपीए की सरकार थी और उसके बाद एनडीए को जीत मिली थी।

विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता ने कहा कि यह खास है कि कई राज्यों में चुनाव हुए और वहां विपक्ष की सरकार बनी। उस समय इन लोगों को वोट चोरी का मामला समझ में नहीं आया। ये लोग जहां हारते हैं, वहीं वोट चोरी की बात करने लगते हैं। उन्हें अपने संगठन को मजबूत करने और हार के कारणों को समझने की कोशिश करनी चाहिए।

दिल्ली विस्फोट पर नायर ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर इस तरह की हरकतें करते हैं, जो उचित नहीं है। इमरान मसूद जैसे लोग इसे भटके हुए युवाओं की राजनीति कहकर अपना कार्य कर रहे हैं। उन्हें यह नहीं पता कि ये आतंकवादी पहले से योजना बनाकर काम करते हैं। मेरी सरकार और केंद्रीय गृहमंत्री से अनुरोध है कि इनके बयानों पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए।

Point of View

यह स्पष्ट है कि सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला कभी खत्म नहीं होता। श्रीराज नायर की बातें यह दिखाती हैं कि राजनीतिक दल अपनी हार के पीछे दूसरों को दोषी ठहराने में लगे रहते हैं। हमें इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
NationPress
19/11/2025

Frequently Asked Questions

श्रीराज नायर ने कांग्रेस पर क्या आरोप लगाया?
श्रीराज नायर ने कहा कि कांग्रेस चुनाव हारने के बाद ही वोट चोरी का रोना रोती है।
राहुल गांधी की चुनाव हारने पर क्या प्रतिक्रिया होती है?
राहुल गांधी चुनाव हारने के बाद अपनी जिम्मेदारी न लेकर चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हैं।
क्या वोट चोरी की बातें हमेशा चुनाव हारने पर उठती हैं?
श्रीराज नायर का कहना है कि हारने पर ही वोट चोरी की बातें सामने आती हैं।
दिल्ली विस्फोट पर श्रीराज नायर का क्या कहना है?
उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसी हरकतें करते हैं, और कार्रवाई की जानी चाहिए।
किस राजनीतिक दल ने बिहार में जीत हासिल की?
एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की है।
Nation Press