क्या मसूद अजहर का नया ऑडियो हैरान करने वाली बातें कर रहा है?

Click to start listening
क्या मसूद अजहर का नया ऑडियो हैरान करने वाली बातें कर रहा है?

सारांश

आतंकी मसूद अजहर का नया ऑडियो क्लिप वायरल हो गया है, जिसमें वह शहादत की बात कर रहा है। परंतु, उसकी निराशा और फिदायिनों की संख्या को लेकर किए गए दावों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। इस ऑडियो में कई अजीब बातें भी शामिल हैं। जानिए इस क्लिप की पूरी जानकारी।

Key Takeaways

  • मसूद अजहर का नया ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है।
  • वह शहादत की बात कर रहा है लेकिन उसके स्वर में निराशा है।
  • आतंकवादी संगठन में फिदायिनों की संख्या पर उसने जोर दिया।
  • ऑडियो में अजीब बातें शामिल हैं जैसे बीवी और आईफोन की मांग।
  • यह संदेश भारत द्वारा की गई कार्रवाइयों के बाद आया है।

नई दिल्ली, 11 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर का एक नया ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। इस रिकॉर्डिंग में वह शहादत की चर्चा कर रहा है, लेकिन उस दौरान उसकी निराशा स्पष्ट रूप से व्यक्त हो रही है। वह यह भी दावा कर रहा है कि उसके पास फिदायिनों की संख्या काफी अच्छी है।

मसूद अजहर ने इस ऑडियो में शहादत का जिक्र करते हुए कहा है कि उसके आतंकवादी न तो किसी सांसारिक सुख-सुविधा की मांग करते हैं और न ही किसी व्यक्तिगत लाभ की। उसने यह भी कहा कि अगर वह संगठन में मौजूद आतंकियों की पूरी संख्या का खुलासा कर दे, तो यह विश्व भर के मीडिया में हलचल मचा देगा। इससे यह स्पष्ट होता है कि वह अपने आतंकियों के गिरते मनोबल को उठाने की कोशिश कर रहा है और यह जताने की कोशिश कर रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के पास एक बड़ी संख्या में प्रशिक्षित आतंकवादी हैं।

इस ऑडियो संदेश में आतंकवादी की बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है। इसमें बीवी, आईफोन, कर्जे, और मोटरसाइकिल जैसी अजीब बातें शामिल हैं।

भारत द्वारा मई में जैश के कई ठिकानों पर की गई कार्रवाई के कई महीनों बाद यह संदेश सामने आया है। जैश कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने एक रैली में कहा था कि 7 मई को 'जब भारत ने बहावलपुर पर हमला किया था, तो मसूद का परिवार रेजा-रेजा, यानी कि टुकड़ों-टुकड़ों में बंट गया था।'

मसूद अजहर ऑडियो क्लिप में कहता है, 'इस मजमे में अल्लाह के वो फिदायीन मौजूद हैं जो रात के तीन बजे उठकर सिर्फ अल्लाह से शहादत मांगते हैं। न ये कहते हैं कि कर्जे उतर जाएं, न ये कहते हैं कि बीवी मिल जाए, न ये कहते हैं कि मकान मिल जाए, न ये कहते हैं कि दुकान मिल जाए, न ये कहते हैं कि बच्चे आज्ञाकारी बन जाएं, न ये कहते हैं कि यूरोप का वीजा मिल जाए, न ये कहते हैं कि अमेरिका का वीजा मिल जाए, न ये अल्लाह से गाड़ी मांगते हैं, न नई-नई तर्ज की मोटरसाइकिल मांगते हैं, न अल्लाह ताला से आईफोन मांगते हैं।'

वह आगे कहता है, ये अल्लाह से कहते हैं, 'अल्लाह शहादत दे दे। हम अमीर के दिल में डाल दे, मुझे पहले नंबर पर कर दे, मुझे आगे कर दे,' और तरह-तरह की सिफारिशें कराते हैं।'

आतंकवादी ने इसके साथ ही कहा है कि उसके पास फिदायिनों की संख्या काफी है। वह कहता है, 'मुझे खत लिख-लिख के धमकियां देते हैं कि हमें जल्दी भेज दो वरना ये हो जाएगा वरना वो हो जाएगा। मुझे अल्लाह का वास्ता देकर कहते हैं, 'हमें जल्दी आगे भेज दो, हमें जल्दी आगे भेज दो।' कभी क्या तरीका इख्तियार करते हैं, कभी क्या तरीका इख्तियार करते हैं, रब से मुलाकात का इनको इतना शौक है। इतना शौक है कि ये एक नहीं है, ये दो नहीं है, ये एक सौ नहीं है, ये तीन सौ नहीं है, ये एक हजार नहीं है। बता दूंगा तो कल दुनिया की मीडिया में हंगामा मच जाएगा।'

Point of View

हमें यह स्वीकार करना होगा कि मसूद अजहर का ऑडियो क्लिप एक गंभीर स्थिति को दर्शाता है। यह हमें यह याद दिलाता है कि आतंकवाद का खतरा अभी भी हमारे समाज में मौजूद है। हमें इससे निपटने के लिए एकजुट होना होगा।
NationPress
11/01/2026

Frequently Asked Questions

मसूद अजहर का ऑडियो क्लिप क्या है?
यह ऑडियो क्लिप मसूद अजहर का है, जिसमें वह शहादत की बात कर रहा है और अपने फिदायिनों की संख्या पर जोर दे रहा है।
क्या मसूद अजहर ने अपनी निराशा व्यक्त की है?
हाँ, इस ऑडियो में उसकी निराशा स्पष्ट रूप से व्यक्त हो रही है।
इस ऑडियो का महत्व क्या है?
यह ऑडियो हमें आतंकवाद के खतरे की याद दिलाता है और समाज में इसके प्रभाव को दर्शाता है।
Nation Press