क्या रामभद्राचार्य के बयान से अबू आजमी भड़के? सख्त कार्रवाई की मांग

Click to start listening
क्या रामभद्राचार्य के बयान से अबू आजमी भड़के? सख्त कार्रवाई की मांग

सारांश

अबू आजमी ने स्वामी रामभद्राचार्य के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने सरकार पर मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया। क्या यह बयान समाज में और भी तनाव बढ़ा सकता है? जानें इस मुद्दे के सभी पहलुओं को।

Key Takeaways

  • अबू आजमी ने स्वामी रामभद्राचार्य के बयान पर नाराजगी जताई।
  • सरकार पर मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया।
  • भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर गंभीर सवाल उठाए।
  • भारतीय सेना की कार्रवाई की तारीफ की।
  • हर मस्जिद में मंदिर निकालने का दावा गलत बताया।

मुंबई, 16 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के पश्चिमी यूपी से संबंधित बयान पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने सरकार पर मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप भी लगाया।

स्वामी रामभद्राचार्य ने वेस्टर्न यूपी को ‘मिनी पाकिस्तान’ कहने पर अबू आजमी ने कहा, “स्वामी जी संत हैं, लेकिन उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आजादी की लड़ाई में हिंदू-मुस्लिम ने मिलकर योगदान दिया। सेना में मुसलमानों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई लड़ी। ऐसे बयान नफरत फैलाते हैं और इन पर रोक लगनी चाहिए।”

अबू आजमी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मैच से पाकिस्तान को हजारों करोड़ रुपए का फायदा होता है, जो व्यापार और बिजनेस के नाम पर हो रहा है। पाकिस्तान से बार-बार आतंकी हमले होते हैं और उसी दौरान मैच खेले जाते हैं। इसमें दाल में कुछ काला जरूर है।

उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने की घटना की सराहना की और कहा, “जो लोग आतंकवाद फैलाते हैं और हमारी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाते हैं, उनके साथ हाथ मिलाना ठीक नहीं। मैं भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देता हूं।”

अमेरिका-भारत ट्रेड डील पर अबू आजमी ने डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “ट्रंप राजनीति को खेल की तरह लेते हैं। पीएम मोदी के कार्यकाल में 2014 से केवल और केवल कर्ज बढ़ा है।”

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने कबूल किया है कि 7 मई को बहावलपुर में भारतीय सेना द्वारा किए गए हमले में मसूद अजहर के परिवार के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए थे। भारतीय सेना द्वारा मसूद अजहर के परिवार पर कार्रवाई की खबरों पर आजमी ने सेना की तारीफ की। उन्होंने कहा कि रोज इस तरह के बयान आते हैं, लेकिन सेना मजबूत है। उनके काम को मैं सलाम करता हूं।

महाराष्ट्र के पुणे से सटे मंचर इलाके में पुनर्निर्माण कार्य के दौरान मस्जिद के नीचे एक सुरंग मिली। इसके बाद हिंदू संगठनों ने उसमें मंदिर होने का दावा किया है। इस पर अबू आजमी ने कहा कि हर मस्जिद में मंदिर निकालने की बात सही नहीं है। हजार साल पुरानी हुकूमत का अब कोई महत्व नहीं है। सरकार मुसलमानों के खिलाफ नफरत और प्रोपेगेंडा फैला रही है। बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक भाइयों के बीच दरार डालकर देश को बर्बाद करने की कोशिश हो रही है।

Point of View

यह मुद्दा केवल एक बयान नहीं है, बल्कि यह समाज में विभाजन के संकेत हैं। हमें चाहिए कि हम सभी को एकजुट होकर नफरत और विभाजन के खिलाफ खड़े हों। हमारे देश की एकता ही हमारी ताकत है।
NationPress
16/09/2025

Frequently Asked Questions

अबू आजमी ने किस बयान पर प्रतिक्रिया दी?
अबू आजमी ने जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के पश्चिमी यूपी को 'मिनी पाकिस्तान' कहने पर प्रतिक्रिया दी।
क्या अबू आजमी ने सरकार पर आरोप लगाया?
जी हां, उन्होंने सरकार पर मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया।
अबू आजमी ने पाकिस्तान के खिलाफ क्या कहा?
उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से पाकिस्तान को बड़ा आर्थिक फायदा होता है।
किसने मसूद अजहर के परिवार पर कार्रवाई की?
भारतीय सेना ने मसूद अजहर के परिवार पर कार्रवाई की थी।
अबू आजमी ने क्या कहा कि हर मस्जिद में मंदिर निकालने का दावा सही है?
उन्होंने कहा कि हर मस्जिद में मंदिर निकालने का दावा सही नहीं है।