क्या सपा सांसद सनातन पांडे को गिरफ्तार किया जाना चाहिए देश-विरोधी बयान के लिए?: राज के पुरोहित
सारांश
Key Takeaways
- सनातन पांडे का विवादास्पद बयान
- भाजपा नेता राज के पुरोहित की प्रतिक्रिया
- सपा की राजनीतिक स्थिति
- धर्म और राजनीति का संबंध
- बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा
मुंबई, 31 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। पुलवामा पर सपा सांसद सनातन पांडे द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान का जवाब देते हुए भाजपा नेता राज के पुरोहित ने कहा कि देश-विरोधी बयान के लिए सनातन पांडे को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
राज के पुरोहित ने मुंबई में राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि क्या सनातन पांडे आगरा के मेंटल हॉस्पिटल में हैं या बाहर? पहले यह तय करें। मेरा मानना है कि वह निश्चित रूप से वहां होंगे। एक व्यक्ति जो मानसिक रूप से बीमार है, वही ऐसे देश-विरोधी बयान दे सकता है। यह कितना शर्मनाक है। क्या तर्क है? आप यह कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति में फायदा उठाने के लिए पुलवामा में हमले की योजना बनाई थी। मुझे लगता है कि कोई भी समझदार व्यक्ति इस तरह का बयान नहीं दे सकता। देश-विरोधी बयान देने वाला देश का दुश्मन है।
उन्होंने आगे कहा कि सपा अब बर्बादी की ओर बढ़ रही है। बिहार चुनाव के बाद यूपी में भी हार सुनिश्चित है, जिससे सपा घबरा गई है। बिहार में मुसलमानों ने भाजपा को वोट दिया। सपा जैसी पार्टी जो धर्म की राजनीति करती है और घुसपैठियों का समर्थन करती है, वह अब मुश्किल में है। मैं पूछना चाहता हूं कि हिंदुओं ने क्या बिगाड़ा है? यह देश हिंदू संस्कृति का है। सपा के लोग वोट पाने के लिए मुसलमानों को भड़काते हैं। मुझे लगता है कि सनातन पांडे जैसे लोगों को पागलखाने में रखना चाहिए और देश-विरोधी बयान के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के इस बयान पर कि महाराष्ट्र में 'जय श्री राम' का नारा काम नहीं करेगा, पलटवार करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि मैं राउत की बात से सहमत नहीं हूं, लेकिन क्या हमने कभी शिवाजी महाराज के खिलाफ बात की है? हम हमेशा 'जय शिवाजी महाराज' कहते हैं। मैं जहां भी जाता हूं, सबसे पहले 'जय महाराष्ट्र' और 'जय छत्रपति शिवाजी महाराज' कहता हूं। चुनाव की दृष्टि से समाज को बांटने के लिए ऐसे बयान दिए जाते हैं। जनता जानती है कि ये लोग राजनीति से प्रेरित हैं।
उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज को भाजपा अपने दिल में रखती है। महाराष्ट्र का विकास सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्र के सहयोग से हुआ है। 'जय महाराष्ट्र' बनाने का काम सीएम फडणवीस की सरकार ने किया है।
राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी सालगिरह पर भाजपा नेता ने कहा कि इससे बड़ी खुशी और कुछ नहीं हो सकती। पांच सौ साल के संघर्ष और लाखों लोगों के बलिदान के बाद रामलला अयोध्या में हैं। मैं भारत की आत्मा का अनुभव कर रहा हूं। मैं भी सांस ले रहा हूं, लेकिन श्रीराम के नाम पर।
राज के पुरोहित ने बंगाल में बढ़ते बांग्लादेशी घुसपैठियों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मैंने यह बात पहले भी कई बार कही है कि एक कहावत है- 'भेड़ की खाल में भेड़िया'। सीएम ममता बनर्जी देशभक्त नहीं हैं। असल में वह बांग्लादेशी हैं। यह सब सिर्फ दिखावा है। वह भारत को बर्बाद कर रही हैं। पूरा बंगाल बांग्लादेशियों से भर गया है। उनके कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है, इसलिए मुझे लगता है कि सीएम ममता बनर्जी को भारतीय नहीं माना जा सकता।