क्या विजय वडेट्टीवार का आरोप सही है कि महाराष्ट्र सरकार ओबीसी अधिकार क्षेत्र में घुसपैठ कर रही है?

सारांश
Key Takeaways
- विजय वडेट्टीवार ने ओबीसी अधिकारों की रक्षा का आह्वान किया।
- सरकार पर आरोप है कि वह ओबीसी को बेदखल करने की कोशिश कर रही है।
- सकल ओबीसी महामोर्चा का आयोजन ओबीसी समाज के लिए महत्वपूर्ण है।
- भाजपा और आरएसएस पर भी गंभीर सवाल उठाए गए हैं।
- गुंडों को संरक्षण देने की नीति की आलोचना की गई है।
महाराष्ट्र, 9 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने शुक्रवार को सकल ओबीसी महामोर्चा के आयोजन के दौरान कहा कि इस मोर्चे में सभी दलों और संगठनों को आमंत्रित किया गया है। यह किसी एक पार्टी का मोर्चा नहीं है, बल्कि पूरे ओबीसी समाज का मोर्चा है। उन्होंने बताया कि यह मोर्चा 2 सितंबर को जारी किए गए उस जीआर (गजेट रूल) के जवाब में निकाला जा रहा है, जो ओबीसी समाज के अधिकारों पर गहरा प्रभाव डालेगा और यह समाज के लोगों का हक छीने जाने जैसा कदम है।
वडेट्टीवार ने कहा कि सरकार के माध्यम से ओबीसी के अधिकार क्षेत्र में घुसपैठ कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जरांगे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार पर आरोप लगाया कि इन दोनों ने मिलकर ओबीसी को उनके अधिकार क्षेत्र से बेदखल करने का प्रावधान इस जीआर में रखा है, जिससे ओबीसी समाज में भारी आक्रोश पैदा हुआ है। इसी आक्रोश के चलते सकल ओबीसी महामोर्चा का आयोजन किया जा रहा है ताकि समाज के लोग अपने हक के लिए आवाज उठा सकें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 26/11 आतंकी हमले के बाद कांग्रेस सरकार पर दिए गए बयान पर भी वडेट्टीवार ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पुरानी बातों को बार-बार उठाकर मौजूदा मुद्दों से ध्यान भटकाते हैं। वडेट्टीवार ने तंज कसा कि पाकिस्तान के विभाजन का जिम्मेदार कौन है, यह केवल 26/11 की बात कहकर हल नहीं होगा।
वडेट्टीवार ने भाजपा और आरएसएस गठबंधन पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि जब सरकार से सवाल किए जाते हैं तो केंद्र सरकार पुरानी बातें उठाकर असल मुद्दों से बचने की कोशिश करती है।
भाजपा नेता योगेश कदम को बंदूक का लाइसेंस मिलने के मामले पर भी वडेट्टीवार ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार गुंडों को संरक्षण देने वाली नीतियों पर चल रही है। उनका तर्क था कि सरकार विभिन्न जगहों पर पावरफुल लोगों को एनओसी देकर ऐसी छूट दे रही है जो कानून-व्यवस्था के लिए खतरनाक है।
वडेट्टीवार ने व्यंग्य करते हुए कहा कि लाडली बहन जैसी योजनाओं से वोट तो बटोर लिए गए, अब कोई लाडला गुंडा योजना लानी चाहिए, जहां गुंडों को फिक्स्ड इनकम दे दी जाए। यह उस सरकार की रणनीति लगती है जो अब केवल गुंडों के सहारे सत्ता टिकाने की सोच रही है।