क्या मध्य प्रदेश में ‘प्रधानमंत्री पोषण आहार’ योजना बच्चों के लिए फायदेमंद है?
सारांश
Key Takeaways
- पोषणयुक्त भोजन बच्चों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है।
- यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए सहारा है।
- विद्यालय में मेन्यू के अनुसार भोजन प्रदान किया जाता है।
दमोह, 20 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। मध्य प्रदेश के दमोह में स्थित सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ‘प्रधानमंत्री पोषण आहार’ योजना के अंतर्गत बच्चों को हर दिन पोषणयुक्त भोजन प्रदान किया जाता है। यहां पढ़ने वाले बच्चों ने बताया कि जब से उन्होंने यहां दाखिला लिया है, तब से उन्हें पोषणयुक्त भोजन मिल रहा है। इस संदर्भ में विद्यालय की प्रधानध्यापिका, प्राथमिक प्रभारी और छात्रों ने समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस से विस्तार से चर्चा की।
प्रधानध्यापिका नीतू हजारी ने कहा कि हमारे विद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे शिक्षा प्राप्त करने आते हैं। प्रधानमंत्री पोषण योजना उन बच्चों के लिए अत्यधिक लाभदायक सिद्ध हो रही है। इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विद्यालय में आने वाले हर बच्चे को पर्याप्त मात्रा में पोषणयुक्त भोजन मिले।
उन्होंने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह एक उत्कृष्ट योजना है, जिसके अंतर्गत विद्यालय में बच्चों को पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। मां भारती स्वयं सहायता समूह द्वारा बच्चों के लिए भोजन तैयार किया जाता है, जिससे दोहरा लाभ होता है - एक तो बच्चों को पोषणयुक्त भोजन मिलता है और दूसरा, कई महिलाओं को रोजगार भी मिलता है।
प्राथमिक प्रभारी मदन सिंह लोधी ने इस योजना को मध्याह्न भोजन योजना का एक रूप बताया है, जिसे वर्तमान में प्रधानमंत्री पोषण योजना के रूप में संचालित किया जा रहा है। बच्चों को मेन्यू के अनुसार भोजन मिलना सुनिश्चित किया गया है। आज शनिवार है, इसलिए सभी बच्चों को पराठा, सब्जी और दाल परोसी जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने यह लक्ष्य निर्धारित किया है कि सभी बच्चों को कुपोषण से मुक्त किया जाए। इसके लिए एमडीएम के मेन्यू का पालन अनिवार्य है। हमारी समिति इसकी निगरानी करती है और सभी मेन्यू को दर्ज किया जाता है। स्वयं सहायता समूह से भी सुझाव लिए जाते हैं।
कई बच्चों ने भी इस योजना के बारे में साझा किया कि उन्हें प्रतिदिन पोषणयुक्त भोजन प्रदान किया जाता है। छात्र अदित मेहरा ने कहा कि जब से वह यहां पढ़ रहे हैं, तब से उन्हें हर दिन भोजन मिलता है। आज उन्होंने मूंग की दाल, पूड़ी और लोकी की सब्जी खाई।
पांचवीं कक्षा की छात्रा सिमरन चक्रवर्ती ने बताया कि उन्हें यहां बहुत अच्छा भोजन मिलता है। आज उन्हें दाल, पूड़ी और सब्जी दी गई है।
सिखा लोधी ने कहा कि यहां पर हमें अच्छा भोजन मिलता है और यह मेन्यू के अनुसार परोसा जाता है।